लाइव न्यूज़ :

राजस्थान: भजनलाल की भाजपा सरकार पेट्रोल की कीमतें में कर सकती है भारी कटौती- मीडिया रिपोर्ट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 19, 2023 08:57 IST

राजस्थान की नवगठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने वाले दिनों में सूबे की जनता को भारी रहत देते हुए पेट्रोल के कीमतों में भारी कटौती कर सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान की नवगठित भाजपा सरकार पेट्रोल की कीमतों में भारी कटौती कर सकती हैभजनलाल सरकार कैबिनेट गठन के बाद पेट्रोल की कीमतों में 8-10 रुपये प्रति लीटर कम कर सकती हैइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार इस समय जयपुर में पेट्रोल 108.48 प्रति लीटर बिक रहा है

जयपुर:राजस्थान की नवगठित भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने वाले दिनों में सूबे की जनता को भारी रहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों में भारी कटौती कर सकती है। इस संबंध में राजस्थान सरकार के दो अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान में नई सरकार पेट्रोल से वसूली जा रही जीएसटी में कटौती करते हुए पेट्रोल की दरों में 8-10 रुपये प्रति लीटर तक की कमी करने पर विचार कर सकती है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “राजस्थान में कैबिनेट गठन पूरा होने के बाद राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर वसूले जा रहे वैट की समीक्षा कर सकती है। दरअसल ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि बीते 18 नवंबर को पीएम मोदी ने भरतपुर के चुनावी रैली में राजस्थान के लोगों को इस बात का आश्वासन दिया था।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैट दर में कटौती की घोषणा करने से पहले मौजूद संसाधनों पर विचार करेगी क्योंकि राज्य पहले से ही 5 लाख करोड़ से अधिक के कर्ज की चपेट में है लेकिन बावजूद उसके नई सरकार ने 450 प्रति सिलेंडर पर रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए भी वादा किया हुआ है।

दरअसल राज्य सरकार जीएसटी वसूली में कटौती की कवायद इसलिए कर सकती है क्योंकि एक महीने पहले भरतपुर में पीएम मोदी ने अपने चुनावी सभा में कहा था कि कांग्रेस शासित राजस्थान, जहां पेट्रोल लगभग 109 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं उस वक्त भाजपा शासित पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में पेट्रोल लगभग 97 प्रति लीटर बिक रहा था और यह पेट्रोल की कीमतों में भारी असमानता है।

प्रधानमंत्री ने कहा था, ''मैं आपको यह आश्वासन दे रहा हूं कि भाजपा सरकार बनने के तुरंत बाद पेट्रोल के मूल्य निर्धारण की समीक्षा की जाएगी और जितनी जल्दी हो सके जनहित में निर्णय लिया जाएगा।''

मामले में एक दूसरे अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “राजस्थान की अनिश्चित वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल की कीमतों में 8-10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की गुंजाइश है। डीजल के दाम में सांकेतिक कटौती से भी संतुलन बनाया जा सकता है। लेकिन यह सब कैबिनेट गठन के बाद ही होगा।"

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार इस समय जयपुर में पेट्रोल 108.48 प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पेट्रोल 96.57 प्रति लीटर है। वहीं अहमदाबाद में इसकी कीमत 96.42 प्रति लीटर और गुरुग्राम में 97.18 प्रति लीटर है।

वहीं अगर डीजल की कीमतों की बात करें तो जयपुर में डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि इसकी कीमत लखनऊ में 89.76 रुपये, अहमदाबाद में 92.17 रुपये और गुरुग्राम में 90.05 रुपये प्रति लीटर है।

टॅग्स :पेट्रोलपेट्रोल का भावराजस्थानBJPजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

कारोबारPetrol  Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार का असर! भारत में बदले ईंधन के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 3 दिसंबर को तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें