Rajasthan Administrative Service: 83 अधिकारी बदले?, राजस्थान सरकार में थोक भाव में तबादले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 8, 2024 11:44 IST2024-10-08T11:42:17+5:302024-10-08T11:44:05+5:30

Rajasthan Administrative Service: प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल के तहत सरकार ने 23 सितंबर को 183 आरएएस और छह सितंबर को 386 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

Rajasthan Administrative Service ras 83 officers changed Bulk transfers Government September 23, 183 RAS officers transferred and September 6, 386 RAS transferred | Rajasthan Administrative Service: 83 अधिकारी बदले?, राजस्थान सरकार में थोक भाव में तबादले

file photo

Highlightsसरकार ने पांच आरएएस अधिकारियों के पहले किए गए तबादले निरस्त कर दिए हैं। आभा बेनीवाल को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में विशेष अधिकारी पद पर लगाया गया है।

Rajasthan Administrative Service:राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 83 अधिकारियों के और तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने इस बारे में सोमवार देर रात आदेश जारी किया। इसके साथ ही सरकार ने पांच आरएएस अधिकारियों के पहले किए गए तबादले निरस्त कर दिए हैं। विभाग के इस आदेश के अनुसार आरएएस गोपालराम बिरदा को फलोदी के अतिरिक्त जिलाधिकारी पद से हटाकर अतिरिक्त निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर) पद पर लगाया गया है।

इसी तरह आरएएस विभु कौशिक को राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम में कार्यकारी निदेशक तथा आभा बेनीवाल को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में विशेष अधिकारी पद पर लगाया गया है। स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल के तहत सरकार ने 23 सितंबर को 183 आरएएस और छह सितंबर को 386 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

Web Title: Rajasthan Administrative Service ras 83 officers changed Bulk transfers Government September 23, 183 RAS officers transferred and September 6, 386 RAS transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे