राजस्थान: तीन सीटों पर नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:48 IST2021-04-03T19:48:27+5:302021-04-03T19:48:27+5:30

Rajasthan: 27 candidates in electoral fray after withdrawal of three seats | राजस्थान: तीन सीटों पर नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

राजस्थान: तीन सीटों पर नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

जयपुर, तीन अप्रैल राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन की जांच और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। इसमें सहाड़ा (भीलवाड़ा) से आठ, सुजानगढ़ (चुरू) से नौ और राजसमंद (राजसमंद) से 10 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य की तीनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 53 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए। जांच के दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के चलते रद्द किए गए।

उन्होंने बताया कि शनिवार को 14 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद अब चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार शेष रह गए हैं।

गुप्ता ने बताया कि अंतिम दिन सहाड़ा से आठ, राजसमंद से चार और सुजानगढ़ से दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए।

अधिकारी ने बताया कि राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभाओं में कुल 7,43,802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा जबकि मतगणना दो मई को हाोगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: 27 candidates in electoral fray after withdrawal of three seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे