बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश की संभावना

By भाषा | Updated: June 9, 2021 23:07 IST2021-06-09T23:07:50+5:302021-06-09T23:07:50+5:30

Rain likely at many places in West Bengal due to low pressure area over Bay of Bengal | बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश की संभावना

कोलकाता, नौ जून बंगाल की खाड़ी के उत्तर में 11 जून को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के कारण पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यह जानकारी बुधवार को मौसम विभाग ने दी।

उसने कहा कि उत्तरी बंगाल के उपहिमालयी जिलों में पहले ही प्रवेश कर चुके दक्षिण पश्चिम मानसून के आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के सभी हिस्सों में प्रवेश करने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इसके कारण नौ जून से 13 जून के दौरान पश्चिम बंगाल के जिलों में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।’’

उसने बताया कि मुर्शिदाबाद, नादिया और उत्तर 24 परगना जिले में एक या दो स्थानों पर बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि यह बृहस्पतिवार से पूर्व और पश्चिम मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना में पहुंचेगा। कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में शुक्रवार से भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना के मद्देनजर मछुआरों को 11 जून से समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain likely at many places in West Bengal due to low pressure area over Bay of Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे