राजस्थान के जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में बारिश

By भाषा | Published: May 11, 2021 02:33 PM2021-05-11T14:33:14+5:302021-05-11T14:33:14+5:30

Rain in various areas including Jaipur in Rajasthan | राजस्थान के जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में बारिश

राजस्थान के जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में बारिश

जयपुर, 11 मई पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बीते चौबीस घंटे में बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाये रहने और वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में विभिन्न जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई। जबकि, पश्चिमी राजस्थान में एक दो जगह धूल भरी आंधी आई। इस दौरान सर्वाधिक तापमान चुरू में 43.9 डिग्री और बूंदी में 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश बैर (भरतपुर) में 15 मिमी, किशनगढ़ (अलवर) में 13.0 मिमी, चुरू में 12.1 मिमी, जैसलमेर में 12 मिमी, भादरा में 11 मिमी, रामगढ़ में 4.0, महुआ में 4.0, सेपउ (धौलपुर) में 4.0 व खंडार (सवाई माधोपुर) में 4.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जयपुर में सोमवार रात भी बूंदाबांदी हुई और मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश हुई है।

मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि मौसमी तंत्र के प्रभाव से आगामी तीन दिन जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। वहीं, राज्य के उत्तरी भागों में 12-13 मई को एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain in various areas including Jaipur in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे