रेलवे ने केवडिया रेलवे स्टेशन पर आर्ट गैलरी स्थापित करने की योजना बनायी

By भाषा | Updated: November 2, 2021 19:33 IST2021-11-02T19:33:57+5:302021-11-02T19:33:57+5:30

Railways plans to set up art gallery at Kevadiya railway station | रेलवे ने केवडिया रेलवे स्टेशन पर आर्ट गैलरी स्थापित करने की योजना बनायी

रेलवे ने केवडिया रेलवे स्टेशन पर आर्ट गैलरी स्थापित करने की योजना बनायी

नयी दिल्ली, दो नवंबर रेलवे ने मंगलवार को कहा कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ आने वाले पर्यटकों को अब केवडिया स्टेशन पर ही गुजरात के सांस्कृतिक इतिहास की झलक मिल सकेगी।

रेलवे ने एक बयान में कहा कि आर्ट गैलरी को सार्वजनिक-निजी भागीदारी पहल के तहत विकसित किया जाएगा।

रेलवे ने कहा, ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पर्यटकों के लिए एक और आकर्षण का केंद्र जोड़ा जाएगा। पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत केवडिया रेलवे स्टेशन पर स्मारिका दुकान के साथ ही एक आर्ट गैलरी के विकास के लिए भारतीय रेलवे में अपनी तरह का पहला अनुबंध प्रदान किया है।’’

उसने कहा, ‘‘यह आर्ट गैलरी गुजरात और भारत के विभिन्न कला और शिल्प रूपों को प्रदर्शित करेगी और इसे एक निजी इकाई द्वारा विकसित और संचालित किया जाएगा। इससे रेलवे को 24.7 लाख रुपये की आय होगी और इससे संभावित रूप से 2.83 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित होगा।’’

बयान में कहा गया है कि यह अवधारणा न केवल सामाजिक मोर्चे पर केवडिया आने वाले लोगों के अनुभव को समृद्ध करेगी, बल्कि यह अनूठी अवधारणा नर्मदा जिले के स्थानीय आदिवासी लोगों को उनकी आदिवासी कला को बढ़ावा देने का अवसर देकर रोजगार भी प्रदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways plans to set up art gallery at Kevadiya railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे