नई दिल्लीः सरकार ने बुधवार को कहा कि देश में किसी रेलवे भर्ती बोर्ड को बंद करने का इस समय कोई प्रस्ताव नहीं है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में डीन कुरियाकोस के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। मंत्री से यह भी पूछा गया था कि क्या सरकार ने पिछले दो साल में भारतीय रेलवे में भर्ती के लिए पदों की संख्या कम की है। जिसका जवाब वैष्णव ने ‘नहीं’ में दिया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब रेलवे में नयी नौकरियों का सृजन नहीं होने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि इसमें नौकरी तलाश रहे लोगों के साथ अन्याय बंद होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पहले रेलवे में नौकरी एक सम्मान की बात होती थी, आज रेलवे में नौकरी ही नहीं होती, जल्द ही, पहले की तरह रेलवे ही नहीं होगा! जनता से अन्याय बंद करो।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रेलवे में नौकरियों के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी, आप अपने खरबपति मित्रों को तो कभी इतना इंतजार नहीं कराते। कृषि कानून बनने से पहले ही उनकी तैयारियां करा दी थीं। लेकिन, युवाओं से आपकी क्या दुश्मनी है? रेलवे की परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की बात क्यों नहीं सुनी जा रही है?’’
रेलवे के किराये में छूट से नुकसान 2,059 करोड़ रुपये से कम होकर 38 करोड़ रुपये हुआ: रेल मंत्री
रेलवे की ओर से यात्री किरायों में छूट को कोरोना वायरस महामारी के दौरान निलंबित किए जाने के कारण इन छूट से होने वाला नुकसान 2020-21 के दौरान घटकर 38 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 2,059 करोड़ रुपये था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने यह भी कहा कि रेल किरायो में काफी छूट है और इससे आने वाला राजस्व भारतीय रेल की परिचालन लागत से कम है। मंत्री के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में किरायों में छूट से होने वाला नुकसान 2,059 करोड़ रुपये था और कोरोना महामारी के दौरान कई तरह की छूट निलंबित किए जाने से पिछले वित्त वर्ष में नुकसान घटकर 38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
देश में समस्त रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण 2022 तक करने का लक्ष्य : रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार पूरे देश में रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है और दिसंबर 2022 तक रेलमार्ग के विद्युतीकरण की समस्त परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वैष्णव ने लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश में इस समय ब्रॉड गेज के 64,689 किलोमीटर रेल मार्ग में से 46,776 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण कर दिया गया है जो संपूर्ण रेल मार्ग का 72 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण रेल मार्ग को 2020 तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है। रेल मंत्री ने कहा, ‘‘हम पूरे रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ उन्होंने जगदंबिका पाल के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश में विद्युतीकरण की परियोजनाएं बहुत तेजी से चल रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य है कि दिसंबर 2022 तक समस्त परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाए।’’ वैष्णव ने देबाश्री चौधरी के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि रेल मार्गों के विद्युतीकरण का कार्य गुवाहाटी तक किया गया है और यह सरकार तथा पूर्वोत्तर के लोगों का सपना है जिसे पूरा किया जा रहा है।