तमिलनाडु मे ईसाई मत के प्रचार परिसर पर छापेमारी

By भाषा | Updated: January 23, 2021 23:04 IST2021-01-23T23:04:28+5:302021-01-23T23:04:28+5:30

Raids on the propaganda premises of Christianity in Tamil Nadu | तमिलनाडु मे ईसाई मत के प्रचार परिसर पर छापेमारी

तमिलनाडु मे ईसाई मत के प्रचार परिसर पर छापेमारी

नयी दिल्ली, 23 जनवरी आयकर विभाग ने तमिलनाडु में ईसाई मत का प्रचार करने वाले कम से कम 25 परिसरों पर छापेमारी के बाद 118 करोड़ रुपये की कथित अघोषित आय का पता लगाने का दावा किया। यह जानकारी शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने दी।

छापेमारी की शुरुआत 20 जनवरी को की गई थी।

आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा, ‘‘आज छापेमारी समाप्त होने के बाद विभाग ने पॉल दिनाकरण के कोयंबटूर स्थित आवास से 4.7 किलोग्राम सोने की ईंट बरामद की।’’

दिनाकरण ईसाई मिशनरी ‘जीसस कॉल्स’ के प्रमुख हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय शाखाएं भी हैं।

उन्होंने कहा कि छापेमारी में 118 करोड़ रुपये का आय छिपाने का पता चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on the propaganda premises of Christianity in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे