पटना समेत राज्य के कई जेलों से मिले कई आपत्तिजनक सामान, मुख्य सचिव के आदेश पर हुई छापेमारी 

By एस पी सिन्हा | Published: May 30, 2019 06:18 PM2019-05-30T18:18:01+5:302019-05-30T18:18:01+5:30

पटना के बेउर जेल में एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में छपेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मोबाइल, चाकू, खैनी जब्त किए गए।. वहीं, सीवान जेल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. सुबह-सुबह छापेमारी टीम के पहुंचते ही जेल में खलबली मच गई.

Raid at jail in bihar several chiefs of the objectionable items | पटना समेत राज्य के कई जेलों से मिले कई आपत्तिजनक सामान, मुख्य सचिव के आदेश पर हुई छापेमारी 

पटना समेत राज्य के कई जेलों से मिले कई आपत्तिजनक सामान, मुख्य सचिव के आदेश पर हुई छापेमारी 

Highlightsपटना के बेउर जेल में एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में छपेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मोबाइल, चाकू, खैनी जब्त किए गए। वहीं, सीवान जेल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की

बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के कई जेलों में आज सघन छापेमारी की गई. इस दौरान जेल के अंदर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. डीएम और एसपी के इस औचक निरीक्षण के बाद कैदियों में हडकम मचा रहा. पूरे बिहार में सरकार के निर्देश पर जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें कई जिला जेलों से मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान मिले. 

पटना के बेउर जेल में एसएसपी गरिमा मलिक के नेतृत्व में छपेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मोबाइल, चाकू, खैनी जब्त किए गए।. वहीं, सीवान जेल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. सुबह-सुबह छापेमारी टीम के पहुंचते ही जेल में खलबली मच गई. अभी बंदी नीद से जगे ही थे कि काफी तादाद में पुलिसबल के साथ पहुंचे एसडीओ सदर व डीडीसी ने जेल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. 

हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के आपत्तिजनक सामग्री के मिलने की सूचना नहीं है. जबकि आरा जेल में छापेमारी के दौरान मोबाइल, चार्जर, स्क्रू ड्राइवर, चिलम, छोटी कैंची, और तार को पीटकर बनाया हथियार बरामद हुआ है. वहीं, जहानाबाद जेल में भी मोबाइल, चाकू, चार्जर, खैनी व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. भभुआ जेल से चाकू, बीडी, सिगरेट व अन्य आपत्तिजनक चीजे बरामद की गईं. जबकि समस्तीपुर के मंडल कारा सहित दलसिंहसराय और रोसड़ा उपकारा में भी छापेमारी की गई है. 

लगभग डेढ घंटे तक चली इस छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. मंडल कारा में जहां डीएम चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने छापामारी की. वहीं, रोसड़ा और दलसिंह सराय उपकारा में एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी की गई.

इसके अलावा सासाराम के मंडल कारा में जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान बडी संख्या में पुलिस के जवान भी उपस्थित हुए. सासाराम के अदमापुर स्थित मंडल कारा में छापामारी के दौरान डेहरी और सासाराम के आरक्षी उपाधीक्षक भी मौजूद थे. 

छापामारी में कारा के विभिन्न वार्डों की जांच की गई. जांच के बाद जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि यह एक रूटीन जांच थी. कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. मंडल कारा मुंगेर में डीएम और एसपी की सयुंक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान मोबाइल फोन और गांजा के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. डीएम राजेश मीणा और एसपी गौरव मंगला के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने एक साथ कार्रवाई की. इससे जेल में हडकंप मच गया. सुबह सुबह 6 बजे से 9 बजे तक लगभग तीन घंटे तक छापेमारी चली. मंडल कारा के 18 कैदी वार्डों की एक-एक कर गहन तलाशी ली गई. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि रूटीन जांच के तहत मंडल कारा में छापेमारी की गई है. छापेमारी आगे भी की जाएगी. 

मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जहानाबाद मंडल कारा में भी डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में जेल के अंदर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. छापेमारी शुरू होते ही जेल में हडकंप मच गया. जेल से 5 मोबाइल 8 चार्जर के इलावा गांजा, खैनी और चाकू भी बरामद किया गया. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे जिला अधिकारी ने बताया कि सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई. इसतरह से सूबे के सभी जेलों में की गई छापेमारी के दौरान जेल से कई आपत्तिजनक सामान मिलने की खबर है.

Web Title: Raid at jail in bihar several chiefs of the objectionable items

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार