राहुल ने वायनाड में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

By भाषा | Updated: August 16, 2021 16:26 IST2021-08-16T16:26:36+5:302021-08-16T16:26:36+5:30

Rahul unveils statue of Mahatma Gandhi in Wayanad | राहुल ने वायनाड में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

राहुल ने वायनाड में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया

वायनाड (केरल), 16 अगस्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और बापू की शिक्षाओं को याद किया।

अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने मनंतवाडी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा, ‘‘जब हम इस प्रतिमा को देखते हैं तो हमें सिर्फ गांधी जी याद नहीं आते, बल्कि हम उनके कार्य और उन्होंने जिस तरह से जीवन जिया, उसे भी याद करते हैं।’’

बापू की शिक्षाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि राष्ट्रपिता के बारे में सबसे सशक्त बात यह है कि उन्होंने जो बोला, वह उनके कार्यों में भी दिखा।

राहुल गांधी के अनुसार, ‘‘अगर महात्मा गांधी ने कहा कि भारत को सहिष्णु देश होना चाहिए तो उन्होंने सहिष्णु तरीके से व्यवहार किया। अगर उन्होंने कहा कि भारत को महिलाओं के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करना चाहिए तो उन्होंने महिलाओं के साथ आदर का व्यवहार किया। अगर गांधी जी ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश होना चाहिए तो उन्होंने धर्मनिरपेक्ष तरीके से व्यवहार किया।’’

वह सोमवार सुबह कोझिकोड पहुंचे और साझा विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) में सफलता हासिल करने वाले आदिवासी छात्र-छात्राओं के साथ दोपहर का खाना खाया।

उन्होंने इनके साथ दोपहर का भोजन करने की तस्वीर साझा करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ये बहुत ही प्रतिभावान नौजवान हैं...उनकी आशा और अकांक्षाओं की हर कीमत पर रक्षा होनी चाहिए। एक राष्ट्र के तौर पर उनके प्रति यह हमारी जिम्मेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul unveils statue of Mahatma Gandhi in Wayanad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे