लाइव न्यूज़ :

'देश के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी, जितनी आबादी-उतना हक मिलना चाहिए'- राहुल गांधी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 2, 2023 16:53 IST

राहुल गांधी ने बिहार में जाति आधारित गणना के आंकड़े सामने आने के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है और जिनकी जितनी आबादी है, उन्हें उनका उतना हक मिलना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार जातीय जनगणना जारी करने वाला पहला राज्य बन गया हैराहुल गांधी ने आंकड़े सामने आने के बाद प्रतिक्रिया दीकहा कि देश के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है

नई दिल्ली: बिहार जातीय जनगणना जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है। बिहार सरकार में अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने सोमवार को यह रिपोर्ट जारी की। जातीय जनगणना की रिपोर्ट के आंकड़े कहते हैं कि राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है। बिहार सरकार ने अपने वादे के अनुसार यह जानकारी भी दी कि कौन सी जाति की कितनी आबादी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में जाति आधारित गणना के आंकड़े सामने आने के बाद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि देश के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है और जिनकी जितनी आबादी है, उन्हें उनका उतना हक मिलना चाहिए।

'एक्स' पर एक पोस्ट में राहुल ने कहा, "बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ़ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ - ये हमारा प्रण है।"

राहुल इससे पहले भी जातीय जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमलावर रह चुके हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी एलान कर चुके हैं कि केंद्र में सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम जातीय जनगणना का काम कराएंगे। राहुल बार-बार ये दोहराते रहे हैं कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराई थी। राहुल गांधी आरोप लगाते रहे हैं कि 2011 में हुई जनगणना के दौरान एकत्र किया गया जातीय आबादी का आंकड़ा भी केंद्र सरकार के पास है लेकिन  नरेंद्र मोदी इस डेटा को आपके साथ साझा नहीं करना चाहते हैं। 

बता दें कि बिहार सरकार ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित जाति आधारित गणना के निष्कर्ष जारी किए, जिसमें खुलासा हुआ कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत हैं। बिहार के विकास आयुक्त विवेक सिंह द्वारा यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है, जिसमें से 36 प्रतिशत के साथ ईबीसी सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है। इसके बाद ओबीसी 27.13 प्रतिशत हैं।  बिहार के आंकड़े जारी होने के बाद अन्य राज्यों में भी जातीय जनगणना कराने की मांग जोर पकड़ सकती है।

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसबिहारनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील