कांग्रेस में शामिल होंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर!, राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं से किया मंथन, 2024 आम चुनाव पर फोकस

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 29, 2021 17:36 IST2021-07-29T17:34:57+5:302021-07-29T17:36:17+5:30

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर के पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव है। प्रशांत किशोर की ओर से कुछ नहीं कहा गया है और और कांग्रेस ने भी इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।

rahul Gandhi Prashant Kishor will join Congress senior leaders focus on 2024 general elections bjp narendra modi | कांग्रेस में शामिल होंगे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर!, राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं से किया मंथन, 2024 आम चुनाव पर फोकस

कुछ साल पहले जनता दल (यू) में शामिल हुए थे, हालांकि बाद में उनको अलग होना पड़ा।

Highlightsमुलाकात के बाद से प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद प्रशांत किशोर ने घोषणा की थी कि वह अब चुनावी रणनीतिकार की भूमिका से मुक्त होंगे।एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में कदम रखने की संभावना जताई जा रही है।

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर मिल चुके हैं। राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। 2024 चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। प्रशांत किशोर सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह से भी मिल चुके हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक हफ्ते पहले राहुल गांधी की अध्यक्षता में एक बैठक की थी, जिसमें चर्चा की गई थी कि क्या चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पार्टी की योजना में फिट हो सकते हैं। 22 जुलाई को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अजय माकन, आनंद शर्मा, हरीश रावत, अंबिका सोनी और केसी वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले पर चर्चा की। राहुल गांधी ने हाल ही में प्रशांत किशोर के साथ अपनी मुलाकात के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ साझा किया। प्रशांत किशोर ने एक भूमिका के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए एक योजना तैयार की।

बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना के बारे में बात की, न कि सिर्फ बाहर से सलाहकार। इस तरह के कदम के पक्ष और विपक्ष पर चर्चा की गई और सुझाव लिए गए। 

बैठक में शामिल अधिकतर नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि प्रशांत किशोर का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए फायदेमंद होगा। राहुल गांधी की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की इस बैठक से पहले 13 जुलाई को प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘प्रशांत किशोर पहले ही सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि कांग्रेस के बिना राष्ट्रीय स्तर पर कोई भाजपा विरोधी मोर्चा नहीं बन सकता। अगर वह कांग्रेस में शामिल होते हैं तो इससे पार्टी को फायदा होगा। ऐसी स्थिति में उनकी भूमिका क्या होगी, इस बारे में फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है।’’

Web Title: rahul Gandhi Prashant Kishor will join Congress senior leaders focus on 2024 general elections bjp narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे