राहुल गांधी के खिलाफ असंसदीय शब्द इस्तेमाल करने पर टाइम्स नाउ की संपादक नविका कुमार ने माफी मांगी

By विशाल कुमार | Published: September 29, 2021 04:40 PM2021-09-29T16:40:30+5:302021-09-29T17:05:52+5:30

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान पर अपने प्राइम टाइम शो द न्यूजऑवर डिबेट के दौरान टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर नविका कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए असंसदीय शब्द इस्तेमाल किया था. इसके बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि टाइम्स नाउ क्या इसलिए सच पर हमला कर रहा है क्योंकि वह सच बोलने से डरता है.

rahul gandhi navika kumar times now congress | राहुल गांधी के खिलाफ असंसदीय शब्द इस्तेमाल करने पर टाइम्स नाउ की संपादक नविका कुमार ने माफी मांगी

राहुल गांधी के खिलाफ असंसदीय शब्द इस्तेमाल करने पर टाइम्स नाउ की संपादक नविका कुमार ने माफी मांगी

Highlightsपंजाब कांग्रेस में जारी घमासान पर अपने प्राइम टाइम शो द न्यूजऑवर डिबेट के दौरान टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर नविका कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए असंसदीय शब्द इस्तेमाल किया था.कांग्रेस नेता टाइम्स नाउ चैनल और टाउम्स नेटवर्क के मालिक विनीत जैन को ट्विटर पर टैग कर नविका कुमार की आलोचना करते हुए उनसे ऑन एयर माफी की मांग करने लगे.नविका कुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि गलती तो हुई लेकिन जानबूझकर नहीं की गई थी और किसी व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं थी.

नई दिल्ली: टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर नविका कुमार ने अपने प्राइम टाइम शो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के लिए मांफी मांग ली है.

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान पर अपने प्राइम टाइम शो द न्यूजऑवर डिबेट के दौरान उन्होंने गांधी के लिए असंसदीय शब्द इस्तेमाल किया था. हालांकि, तत्काल ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया था और सॉरी बोलते हुए आगे बढ़ गई थीं.

इसके बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि टाइम्स नाउ क्या इसलिए सच पर हमला कर रहा है क्योंकि वह सच बोलने से डरता है.

उसने लिखा कि टाइम्स नाउ, नविका और गोदी मीडिया राहुल गांधी पर हमला क्यों करते हैं? क्योंकि वह भाजपा और आरएसएस से डरते नहीं हैं. वह तथ्यों के साथ पीएम मोदी की विफलताओं को उजागर करते हैं. वह भारतीय लोगों के लिए बोलते हैं. उन्होंने हमारे लोगों को कोरोना. आर्थिक संकट और चीन पर चेतावनी दी थी.

इसके साथ ही कांग्रेस नेता टाइम्स नाउ चैनल और टाउम्स नेटवर्क के मालिक विनीत जैन को ट्विटर पर टैग कर नविका कुमार की आलोचना करते हुए उनसे ऑन एयर माफी की मांग करने लगे.

छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपने शो में नविका कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की मैं निंदा करता हूं. केंद्र की भाजपा सरकार के लोगों की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने पर यह केवल सरकार समर्थित मीडिया हाउसों की बेचैनी को दिखाता है. चैनल को निश्चित तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस नेता सरल पटेल ने लिखा कि टाउम्स नाउ और नविका पत्रकारिता पर दाग हैं.

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने भी ऑन एयर माफी की मांग की थी.

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट आने  के बाद नविका कुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि कल कल अपने शो पर मैंने एक गलती की थी. एक असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया था. शो के दौरान मैंने उस शब्द के लिए माफी मांग ली थी. उसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए था. गलती तो हुई लेकिन जानबूझकर नहीं की गई थी और किसी व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं थी. यह राजनीतिक स्थिति के बारे में थी, जो लफ्ज इस्तेमाल किया था. मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि गलती के लिए माफी मांगना कोई बुरी बात नहीं होती. अगर किसी को मेरे इस शब्द से ठेस पहुंची है या बुरा लगा है तो मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था.

Web Title: rahul gandhi navika kumar times now congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे