राहुल गांधी के अगले सप्ताह जम्मू का दौरा करने की संभावना

By भाषा | Published: September 5, 2021 07:57 PM2021-09-05T19:57:42+5:302021-09-05T19:57:42+5:30

Rahul Gandhi likely to visit Jammu next week | राहुल गांधी के अगले सप्ताह जम्मू का दौरा करने की संभावना

राहुल गांधी के अगले सप्ताह जम्मू का दौरा करने की संभावना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अगले सप्ताह जम्मू का दौरा करने की संभावना है। कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। गांधी ने पिछले महीने कश्मीर का दो दिवसीय दौरा किया था। जम्मू कश्मीर मामलों की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि गांधी जम्मू की अपनी यात्रा की शुरुआत रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन कर करेंगे। पाटिल ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी बाद में ब्लॉक, जिला और पंचायती राज संस्थानों के कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष जी ए मीर भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद गांधी पूर्व मंत्रियों, विधायकों, एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों सहित विस्तारित कार्य समिति के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि पाटिल को कई सुझाव मिले और प्रस्तावित दौरे के लिए तैयारियों पर चर्चा हुई। गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था और माता खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए थे तथा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की थी। श्रीनगर में पार्टी कार्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान गांधी ने कहा था कि वह निकट भविष्य में जम्मू और लद्दाख का दौरा करेंगे। मीर ने कहा कि गांधी अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने और केंद्रीय शासन के मौजूदा दौर के बारे में लोगों की भावनाएं जानेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए किसी रैली की योजना नहीं बनाई गई है। बैठकों के दौरान सभी आवश्यक सावधानी बरती जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi likely to visit Jammu next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे