SC/ST प्रदर्शन में शामिल होने जंतर-मंतर पहुंचे राहुल गांधी, कहा- दलित विरोधी हैं नरेंद्र मोदी

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 9, 2018 14:09 IST2018-08-09T14:05:31+5:302018-08-09T14:09:26+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जंतर-मंतर पहुंचकर दलितों के प्रदर्शन को समर्थन दिया। राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जिस जज ने एससी एसटी एक्ट में छेड़छाड़ की थी उसे मोदी सरकार ने ईनाम दिया।

Rahul Gandhi joins Dalit Protest in Jantar Mantar, says Modi in Anti Dalit | SC/ST प्रदर्शन में शामिल होने जंतर-मंतर पहुंचे राहुल गांधी, कहा- दलित विरोधी हैं नरेंद्र मोदी

SC/ST प्रदर्शन में शामिल होने जंतर-मंतर पहुंचे राहुल गांधी, कहा- दलित विरोधी हैं नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, 9 अगस्तः एससी/एसटी एक्ट और आरक्षण के मुद्दे पर कई दलित संगठन जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।  गुरुवार को कांग्रेस अध्य राहुल गांधी प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी दलित विरोधी हैं। उनके दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। हम सब मिलकर 2019 चुनाव में उन्हें हराएंगे। प्रदर्शन में सीपीआई (एमः के महासचिव सीताराम येचुरी भी जंतर-मंतर पहुंचे। 

राहुल गांधी के भाषण से जुड़ी बड़ी बातेंः-

-  कांग्रेस ने हमेशा SC/ST एक्ट की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी। एससी-एसटी एक्ट हमारे प्रधानमंत्री राजीव गांधी लेकर आए थे।

- जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां पर दलितों पर हमला हो रहा है। जब मोदी सीएम थे, तब उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि दलितों को सफाई करने से आनंद मिलता है।

-  सुप्रीम कोर्ट के जिस जज ने SC/ST एक्ट पर फैसला दिया था, मोदी सरकार ने प्रमोशन के जरिए उन्हें ही इनाम दिया।


दलित संगठनों के इस प्रदर्शन की कुछ मांगे हैं। उनका कहना है कि अप्रैल में भारत बंद के दौरान गिरफ्तार किए गए दलित नेताओं को रिहा किया जाए। इसका अलावा दलितों के साथ अत्याचार में संलिप्त लोगों को जल्द से जल्द सजा मिले।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Rahul Gandhi joins Dalit Protest in Jantar Mantar, says Modi in Anti Dalit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे