'सिद्धू मूसेवाला का 295 लगाओ...', अमेरिका में भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक की सवारी करते नजर आए राहुल गांधी, देखें वीडियो
By विनीत कुमार | Updated: June 13, 2023 15:09 IST2023-06-13T15:07:29+5:302023-06-13T15:09:48+5:30
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे के दौरान ट्रक की भी सवारी करते नजर आए। इसका एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर भी साझा किया है।

अमेरिका में ट्रक की सवारी करते नजर आए राहुल गांंधी (फोटो- वीडियो ग्रैब)
न्यूयॉर्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा में वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क जाने के दौरान एक ट्रक की भी सवारी की। ट्रक की सवारी के दौरान उन्होंने ड्राइवर से कुछ गाने बजाने का भी अनुरोध किया और जब उनसे पूछा गया कि कौन सा गाना, तो उन्होंने जवाब दिया, 'सिद्धू मूसेवाला का 295 लगाओ।'
राहुल गांधी ने इस सफर का वीडियो ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने इस दौरान एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक की सवारी का आनंद लिया और अमेरिका में काम करने के अनुभवों के बारे में विस्तार से बात की। इस दौरान इस पर भी बात हुई कि कैसे यह भारत में ट्रक चलाने से अलग है।
राहुल गांधी ने जब पूछा- कितना कमा लेते हो
इस सफर के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका में ट्रक चला रहे भारतीय ड्राइवर से पूछा, 'आप कितना कमाते हैं?' इस पर तलजिंदर सिंह नाम के ट्रक चालक ने जवाब दिया कि वह भारत में जितना कमा सकता था, उससे कही अधिक कमाई अमेरिका में है।
"कितना कमा लेते हो?"
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2023
"कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के?"
"हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है।”
अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक यात्रा, उनके अनुभव और कहानियां!
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/AxWYEHoka7pic.twitter.com/KQ8OJq8Vrg
ड्राइवर ने कहा, 'यह हम ट्रक वालों की वजह से है कि यहां निर्माताओं का काम होता है।' कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस ट्रक के सफर के दौरान इस बात पर संतोष जताते नजर आए कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवर के आराम के अनुसार सीट बनाए जाते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है।
इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर से इस बात पर भी चर्चा की कि भारत और अमेरिका में ड्राइवरों के लिए काम करने की स्थिति कैसे बेहद अलग-अलग है। इस दौरान राहुल गांधी ने हाल में भारत में ट्रक पर अपने सफर का भी जिक्र किया।