राहुल गांधी ने कहा- 'कांग्रेस ने मसूद अजहर को पकड़ा था, डोभाल ‘एस्कॉर्ट’ बनकर उसे कंधार छोड़ आए'

By भाषा | Published: March 12, 2019 08:49 PM2019-03-12T20:49:16+5:302019-03-12T20:49:16+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया, ' अजीत डोभाल ने कांग्रेस-संप्रग सरकार की नीति को राष्ट्र हित में बताया था और कहा था कि संप्रग सरकार" हाईजैकिंग को लेकर ठोस नीति लाई है।

Rahul gandhi claim congress govt had caught masood azhar, but doval escort left kandahar | राहुल गांधी ने कहा- 'कांग्रेस ने मसूद अजहर को पकड़ा था, डोभाल ‘एस्कॉर्ट’ बनकर उसे कंधार छोड़ आए'

राहुल गांधी ने कहा- 'कांग्रेस ने मसूद अजहर को पकड़ा था, डोभाल ‘एस्कॉर्ट’ बनकर उसे कंधार छोड़ आए'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वाजपेयी सरकार के समय रिहा किए जाने के मुद्दे को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं भाजपा पर फिर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस आतंकी को कांग्रेस की सरकार ने पकड़ा था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस आतंकी को छोड़ दिया तथा डोभाल ‘एस्कॉर्ट’ बनकर उसे कंधार ले गए थे।

उन्होंने गांधीनगर में कांग्रेस की एक जनसभा में कहा, ‘‘मसूद अजहर ने पुलवामा में हमला कराया। मैं नरेंद्र मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि अजहर को जेल से निकालकर किसने पाकिस्तान भेजा? भाजपा की सरकार ने, वाजपेयी की सरकार ने मसूद अजहर को विशेष विमान में बैठाकर, पैसा देकर कंधार पहुंचाया। मोदी जी, आपके जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं वो हवाई जहाज में मसूद अजहर के साथ एस्कॉर्ट बनकर कंधार गए।

गांधी ने कहा, ‘‘ आप देशभक्ति की बात करते हैं तो बताइए कि आपकी सरकार ने पाकिस्तान भेजा । मसूद अजहर को कांग्रेस की सरकार ने पकड़ा था और उसे जेल में डाला था। ’’

इससे पहले थिंक टैंक 'विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन' की वेबसाइट पर प्रकाशित डोभाल के एक पुराने साक्षात्कार का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'अजीत डोभाल ने कहा था कि मसूद अज़हर को रिहा करना एक राजनीतिक फैसला था। सवाल: यह किसका राजनीतिक फ़ैसला था? उत्तर: भाजपा सरकार का। तो क्या अब मोदी जी, रविशंकर प्रसाद इस राष्ट्र विरोधी फ़ैसले की जिम्मेदारी लेंगे?'

उन्होंने कहा, 'मोदीजी के एनएसए अजीत डोभाल ने आतंकी मसूद अजहर को विस्फोटक व बंदूक़ चलाने की जानकारी भी न होने का दिया ‘क्लीन चिट सर्टिफ़िकेट’-1. मसूद को आईईडी बम बनाना भी नहीं आता, 2. मसूद को निशाना लगाना नहीं आता, 3. अज़हर को रिहा करने के बाद पर्यटन में 200 प्रतिशत की वृद्धि।'

सुरजेवाला ने दावा किया, ' अजीत डोभाल ने कांग्रेस-संप्रग सरकार की नीति को राष्ट्र हित में बताया था और कहा था कि संप्रग सरकार" हाईजैकिंग को लेकर ठोस नीति लाई है। यानी न कोई रियायत और न ही आतंकवादियों से कोई बातचीत। मोदी जी, इसके लिए 56 महीने के कोरे भाषण नहीं, हिम्मत चाहिए।'

Web Title: Rahul gandhi claim congress govt had caught masood azhar, but doval escort left kandahar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे