लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी आज दो दिनों की यात्रा पर निकल सकते हैं लद्दाख, सितंबर के दूसरे सप्ताह में जा सकते हैं यूरोप दौरे पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 17, 2023 06:43 IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दिल्ली से रवानगी कर सकते हैं। इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर तक गये थे लेकिन उस दौरान वो लद्दाख नहीं गये थे।

Open in App
ठळक मुद्दे राहुल गांधी लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को दिल्ली से रवानगी कर सकते हैंइससे पहले वो जम्मू-कश्मीर तक गये थे लेकिन उस दौरान वो लद्दाख नहीं गये थेइसके अलावा राहुल गांधी सितंबर के दूसरे सप्ताह में यूरोप दौरे पर भी जा सकते हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से लोकसभा के सांसद राहुल गांधी गुरुवार को लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली से रवानगी कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर रहेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू का दो बार दौरा किया था, लेकिन उस दौरान वो लद्दाख नहीं जा सके थे। हालांकि, लद्दाख यात्रा में राहुल गांधी की योजना पर पार्टी की ओर से कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इससे पहले जनवरी में राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान जम्मू और श्रीनगर का दौरा किया था, उसके बाद फरवरी में भी वो एक बार फिर निजी यात्रा पर जम्मू-कश्मीर गए थे, दोनों यात्राओं में राहुल लद्दाख नहीं जा सके थे।

खबरों के अनुसार लद्दाख यात्रा के अलावा राहुल गांधी सितंबर के दूसरे सप्ताह में यूरोप दौरे पर भी जा सकते हैं, जिसमें बेल्जियम, नॉर्वे और फ्रांस जैसे देश शामिल हो सकते हैं।

बताया जा रहा है यूरोप दौरे के वक्त वह यूरोपीय संघ के सांसदों, भारतीय प्रवासियों और विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात करेंगे।राहुल गांधी की यह विदेश यात्रा उनके 10 दिवसीय अमेरिकी दौरे के बाद होगी, जो इस साल मई में शुरू हुई थी।

कांग्रेस नेता ने अपने पिछले दौरे के दौरान सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क नामक तीन शहरों की यात्रा की थी, जहां उन्होंने भारतीय प्रवासियों, उद्यम पूंजीपतियों और कानून निर्माताओं के साथ अन्य लोगों के साथ बातचीत की थी।

मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में लंदन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए अपने भाषण के बाद से ही राहुल गांधी की विदेश यात्राओं की आलोचना हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और उस पर हमला हो रहा है।

ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिये भाषण में राहुल गांधी ने कहा था, "हर कोई जानता है और यह काफी खबरों में रहा है कि भारतीय लोकतंत्र दबाव में है और उस पर हमला हो रहा है। मैं भारत में विपक्ष का नेता हूं। हम उस जगह पर काम कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा था, "लोकतंत्र के लिए जो संस्थागत ढांचा आवश्यक है, मसलन संसद, स्वतंत्र प्रेस और न्यायपालिका की स्वतंत्रता बाधित हो रही है।  इसलिए हम भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर हमले का सामना कर रहे हैं।”

टॅग्स :राहुल गांधीलद्दाखभारत जोड़ो यात्राकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील