लाइव न्यूज़ :

"राहुल गांधी मानते हैं कि प्रधानमंत्री बनना उनकी बपौती है", भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने कसा तंज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 9, 2023 15:36 IST

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक बार फिर अपने बहु-चर्चित अंदाज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बोला तीखा हमलाअमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी समझते हैं कि प्रधानमंत्री पद उनकी बपौती हैलेकिन वो भूल जाते हैं कि भारत की जनता उनकी इस महत्वाकांक्षा को कई बार खारिज कर चुकी है

नयी दिल्ली: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक बार फिर अपने बहु-चर्चित अंदाज में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। अमित मालवीय ने भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ पर राजनीति से भाई-भतीजावाद से छुटकारे का आह्वान करते हुए कहा, "राहुल गांधी सोचते हैं कि प्रधानमंत्री बनना उनकी बपौती है, लेकिन वो इस बात का एहसास कभी नहीं करते हैं कि भारत की जनता उनकी इस महत्वाकांक्षा को पहले ही कई बार खारिज कर चुकी है।"

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार अमित मालवीय ने वंशवाद की राजनीति के लिए न केवल कांग्रेस नेता राहुल गांधी बल्कि गौरव गोगोई समेत विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले और डिंपल यादव को भी निशाने पर लिया। जिन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रहे बहस के पहले दिन संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अपनी बात रखी थी।

अमित मालवीय ने कहा, "न केवल राहुल गांधी बल्कि ये सभी भी वंशवाद के कारण राजनीति में प्रासंगिक हैं क्योंकि ये सभी ताकतवर राजनीतिक परिवारों से संबंध रखते हैं और इन सभी का एकमात्र उद्देश्य केवल अपने हितों की रक्षा करना है।"

भाजपा आईटी सेल के मुखिया मालवीय ने ट्वीटर पर अपनी बात करते हुए कहा, "कल विपक्ष की ओर से 'अविश्वास प्रस्ताव' पर बोलने वालों में दिवंगत कांग्रेस नेता और असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई, एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव शामिल थीं। ये सभी वंशवाद के कारण प्रासंगिक हैं क्योंकि ये ताकतवर राजनीतिक परिवारों से संबंधित हैं और उनका एकमात्र प्रयास अपने व्यक्तिगत हितों को साधना है। इन लोगों में भारत के कल्याण और विकास की सबसे कम चिंता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ये वंशवादी अधिक योग्य सक्षम युवा पुरुष और महिलाओं के लिए रास्ता बनाएं।“

इसके साथ ही अमित मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके शासन की तारीफ करते हुए कहा, "इस देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे स्व-निर्मित नेता की जरूरत है, जो एक साधारण पृष्ठभूमि से निकले हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत पर बड़े स्तर पर काम किया और अपने भाग्य से नहीं परिश्रम के बल पर देश के शीर्ष राजनीतिक पद पर हैं।"

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले दिन में भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ के अवसर पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत अब भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ एक स्वर में बोल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि। गांधी जी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। आज भारत एक स्वर में कह रहा है, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो। राजवंश भारत छोड़ो। तुष्टिकरण भारत छोड़ो।”

टॅग्स :राहुल गांधीनरेंद्र मोदीSupriya Suleडिंपल यादवकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट