लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी का PM पर हमला, कहा- मोदी बनने जा रहे थे कमजोर वर्ग के चौकीदार, लेकिन बन गए अनिल अंबानी के

By भाषा | Updated: November 16, 2018 20:49 IST

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने ये बातें कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून में प्रवाधान था कि यदि किसी व्यक्ति की जमीन ली जाएगी तो उससे पूछा जाएगा।

Open in App

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि "आदिवासियों के लिए सबसे जरूरी जल, जमीन और जंगल है। 2013 में कांग्रेस पार्टी ने जमीन अधिग्रहण को लेकर एक बहुत ऐतिहासिक कानून लागू किया था। इससे पहले यूपीए सरकार ने दो कानून, पेसा कानून (पंचायतों के प्रावधान 'अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार' अधिनियम, 1996) और आदिवासी कानून, बनाए थे। तीनों कानूनों का एक ही लक्ष्य था चाहे किसान हो या आदिवासी उसकी जमीन की रक्षा होनी चाहिए और उसकी जमीन का फायदा उसी को मिलना चाहिए।" 

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने ये बातें कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून में प्रवाधान था कि यदि किसी व्यक्ति की जमीन ली जाएगी तो उससे पूछा जाएगा। सहमति के बाद ही उसकी जमीन ली जा सकती है। सरकार यदि जमीन लेती है तो उसका चार गुना मूल्य उस व्यक्ति को देना ही पडेगा। कानून में यह भी प्रवाधान था कि 5 साल तक ली गई जमीन पर उद्योग नहीं शुरु होता है, तो उस गरीब किसान व आदिवासी को जमीन वापस लौटा दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने इन कानून पर आक्रमण किया और लोकसभा में इस कानून को बदलने की कोशिश की। कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने इसका विरोध किया और कानून को बदलने नहीं दिया। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश में इस कानून का पालन न कराकर आदिवासियों और किसानों की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को दे दी गई। मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनते ही आदिवासियों, किसानों को उनकी जमीनें वापस दिलाई जाएंगी। साथ ही उनकी जमीन की हम रक्षा करेंगे।" 

कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि "चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाओ। जनता ने यह सोचा था कि वह किसानों, मजदूरों, युवाओं, माताओं, बहनों और कमजोर वर्ग के लोगों का चौकीदार बना रहे हैं लेकिन पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी अनिल अंबानी के चौकीदार बन गए। नीरव मोदी 35 हजार करोड़, विजय माल्या 10 हजार करोड़ और ललित मोदी, मेहुल चौकसी हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग गए लेकिन चौकीदार चुप रहा।" 

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अमीरों, उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि "मध्यप्रदेश में 15-20 अमीरों (उद्योगपतियों) की जेब में गरीबों का पैसा डाला जा रहा है। मध्यप्रदेश में शिक्षा को बर्बाद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी और कॉलेज का निजीकरण कर दिया गया है। उद्योगपतियों, अमीरों के हाथ में शिक्षा सौंप दी गई है। आज किसान और गरीब परिवार के लोग जेब में पैसे न हों तो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दिलवा पा रहे हैं। इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं के भी हाल बेहाल हैं। एमआईआर, एक्सरे के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।" 

कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "उनके राज में दो हिंदुस्तान हो गए हैं। एक गरीबों के लिए और एक अमीरों के लिए हिंदुस्तान बन गया है। नोटबंदी के समय गरीब अपनी मेहनत और बचत की कमाई को बदलने के लिए बैंक की लाइन में खड़े रहा। वहीं नरेंद्र मोदी ने अमीरों के लिए बैंक के पीछे का द्वार खुलवा दिया।" राहुल गांधी ने कहा कि हमें इस तरह के दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए। 

कार्यक्रम की शुरुआत में राहुल गांधी ने आदिवासी ईष्ट देव बिरसा मुंडा को याद किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सभा को सम्बोधित किया।

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेश चुनावराहुल गांधीकांग्रेसनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत अधिक खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे