Radhika Khera: 'वह मेरे कमरे को बार खटखटाते थे, पूछते थे कौन सी शराब चाहिए', इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा ने कहा

By धीरज मिश्रा | Published: May 6, 2024 04:30 PM2024-05-06T16:30:54+5:302024-05-06T16:33:57+5:30

Radhika Khera: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से उनके नेताओं को मोह भंग हो रहा है। ताजा उदाहरण राधिका खेड़ा हैं जिन्होंने बीते दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

Radhika khera congress Ayodhya ram temple Shri Ram rahul gandhi jairam ramesh bhupesh bhagel Sushil Anand Shukha Sachin Pilot | Radhika Khera: 'वह मेरे कमरे को बार खटखटाते थे, पूछते थे कौन सी शराब चाहिए', इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा ने कहा

Photo credit twitter

Highlightsराधिका खेड़ा ने कहा, मैंने अपने घर के दरवाजे पर 'जय श्री राम' का झंडा लगाया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगीछत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्खा ने मुझे शराब की पेशकश की वह 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नशे की हालत में मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे

Radhika Khera: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से उनके नेताओं को मोह भंग हो रहा है। ताजा उदाहरण राधिका खेड़ा हैं जिन्होंने बीते दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। साथ ही एक कांग्रेसी नेता पर शराब ऑफर करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा वह मेरे कमरे को बार-बार खटखटाते थे। राधिका ने कहा मैंने हमेशा सुना है कि कांग्रेस राम विरोधी, सनातन विरोधी और हिंदू विरोधी है लेकिन मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया।

महात्मा गांधी हर बैठक की शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से करते थे। जब मैं अपनी दादी के साथ राम मंदिर गई और वहां से लौटने के बाद मेरा हकीकत से सामना हुआ। मैंने अपने घर के दरवाजे पर 'जय श्री राम' का झंडा लगाया और उसके बाद कांग्रेस पार्टी मुझसे नफरत करने लगी। जब भी मैंने फोटो या वीडियो पोस्ट किए, मुझे डांटा गया और पूछा गया कि जब चुनाव प्रक्रिया चल रही थी तो मैं अयोध्या क्यों गई।

सुशील आनंद शुक्खा ने मुझे शराब की पेशकश की

राधिका खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्खा ने मुझे शराब की पेशकश की और वह 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नशे की हालत में मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। मैंने सचिन पायलट को सूचित किया और जयराम रमेश लेकिन कुछ नहीं हुआ, मुझे बाद में समझ आया कि मुझे नजरअंदाज कर दिया गया। क्योंकि मैं पार्टी की हिंदू विरोधी विचारधारा का पालन नहीं करती थी।

वे खुद अपने घर में लड़कियों को पीट रहे हैं

राधिका खेड़ा ने कहा कि मैं 3 साल से लगातार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से समय मांग रही हूं। उनका ऑफिस हमेशा इधर-उधर भेज देता था। न्याय के दौरान भी राहुल गांधी किसी से नहीं मिले वे आते थे अपनी यात्रा में 5 मिनट हाथ हिलाते थे और जाकर बैठ जाते थे। वे कार्यकर्ता से नहीं मिलते थे। उनको न्याय यात्रा केवल कहने के लिए करनी थी।

मुझे लग रहा है कि उनको ट्रैवल ब्लॉगर बनने का शौक है और वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे। मैंने लगातार प्रियंका गांधी ऑफिस से संपर्क बनाने की कोशिश की पर वे किसी से नहीं मिलती। ऐसा प्रियंका चतुर्वेदी के साथ हुआ, अर्चना गौतम को कांग्रेस कार्यलय के बाहर पीटा गया। जो लोग मणिपुर और कर्नाटक की बात करते हैं वे खुद अपने घर में लड़कियों को पीट रहे हैं।
 

Web Title: Radhika khera congress Ayodhya ram temple Shri Ram rahul gandhi jairam ramesh bhupesh bhagel Sushil Anand Shukha Sachin Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे