लाइव न्यूज़ :

द क्विंट ने हटायी कुलभूषण जाधव पर विवादित स्टोरी, पाकिस्तान ने पूछा- ये है मीडिया की आजादी?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 6, 2018 17:21 IST

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी के लिए मौत की सजा दी है।

Open in App

पाकिस्तानी जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व सैनिक कुलभूषण जाधव से जुड़े एक नया विवाद सामने आ गया है। शुक्रवार (पाँच जनवरी) को एक भारतीय समाचार वेबसाइट ने रिसर्च एंड एनॉलसिस विंग (रॉ) के दो अज्ञात अफसरों के हवाले से खबर चलायी कि जाधव रॉ के पूर्व खुफिया अधिकारी रहे हैं। द क्विंट नामक वेबसाइट ने प्रकाशन के कुछ देर बाद ही अपनी वेबसाइट से ये स्टोरी हटा ली। द क्विंट ने स्टोरी हटाते हुए लिखा है कि वो इससे जुड़े "कुछ तथ्यों की फिर से पुष्टि" कर रहा है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी मीडिया ने क्विंट की स्टोरी को पाकिस्तान के दावों के प्रमाण के रूप में प्रकाशित किया है। 

पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट द डॉन ने क्विंट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल का दावा भी प्रकाशित किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैसल ने दावा किया है कि द क्विंट के ओपिनियन एडिटर चंदन नंदी शुक्रवार (पांच जनवरी) के बाद से लापता हैं और उनके परिजनों को उनके बारे में कोई खबर नहीं है। डॉक्टर फैसल ने ट्वीट किया है, "....ये है प्रेस की आजादी?" चंदन नंदी ने ही ये विवादित रिपोर्ट की थी।

द डॉन और द सिडनी न्यूज में प्रकाशित खबर के अनुसार क्विंट ने दावा किया था कि रॉ के दो पूर्व प्रमुखों ने कुलभूषण जाधव के "जासूसी के लिए पर्याप्त योग्य न होने" की बात कही थी। पाकिस्तान का दावा रहा है कि उसने कुलभूषण जाधव को खैबर पख्तूनख्वा से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनायी है। भारत ने साफ किया है कि जाधव भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं जो नौकरी छोड़ने के बाद कारोबारी बन गये थे और पाकिस्तान ने उन्हें ईरान से अगवा किया था।

भारत ने कुलभूषण जाधव के मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में उठाया था जिसके बाद पाकिस्तान पर जाधव को फांसी देने पर रोक लगा दी गयी थी। अंतरराष्ट्रीय अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि जब तक वो इस मसले पर अंतिम फैसले पर नहीं पहुंच जाती तब तक पाकिस्तान इस मामले में यथास्थिति बनाए रखे। 

दिसंबर के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी को उनसे मुलाकात की अनुमति दी थी। इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के दफ्तर में ये मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान जाधव और उनके परिवार के बीच काँच की एक दीवार थी। पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी और माँ से उनके कपड़े बदलवाए और मंगलसूत्र, चूड़ी और बिंदी हटाने को मजबूर किया था। मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया जिसमें जाधव पाकिस्तान का इस मुलाकात के लिए आभार जता रहे थे। जाधव कह रहे थे कि पाकिस्तान ने उनका पूरा ख्याल रखा है। वीडियो आते ही भारत सरकार ने इसे पाकिस्तानी प्रोपगैंडा का हिस्सा बताया।

 

टॅग्स :कुलभूषण जाधवपाकिस्तानइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकुलभूषण जाधव मामलाः बीजेपी नेता बोले, 'पाकिस्तान हमारी चप्पलें चाहता है'

राजनीतिEXCLUSIVE: जब 24 घंटे के अंदर कुलभूषण जाधव को भारत पहुंचाने वाला था पाकिस्तान

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई