कुलभूषण जाधव मामलाः बीजेपी नेता बोले, 'पाकिस्तान हमारी चप्पलें चाहता है'

By IANS | Published: December 29, 2017 04:02 PM2017-12-29T16:02:05+5:302017-12-29T16:07:04+5:30

बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि जाधव के परिवार के अपमान के विरोध में उन्हें भी पाकिस्तान के लिए चप्पल खरीदनी चाहिए।

tajinder singh bagga online ordered slippers for pakistan | कुलभूषण जाधव मामलाः बीजेपी नेता बोले, 'पाकिस्तान हमारी चप्पलें चाहता है'

Tajinder Pal Singh

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक जोड़ी चप्पल का ऑर्डर दिया है जो वह विरोधस्वरूप पाकिस्तान उच्चायोग को सौंपना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कर वह इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ हुए बुरे व्यवहार का बदला लेना चाहते हैं। दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने ट्वीट कर अपने ऑनलाइन ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी साझा किया। उन्होंने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया कि जाधव के परिवार के अपमान के विरोध में उन्हें भी पाकिस्तान के लिए चप्पल खरीदनी चाहिए।



पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा जाधव की मां अवंति और पत्नी चेतनकुल के साथ किए गए उनके व्यवहार के बाद बीजेपी नेता की यह प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तानी विदेश विभाग में सोमवार को जाधव की मां और पत्नी को जाधव से मिलने से पहले अपने कपड़े बदलने, चूड़ियां, मंगलसूत्र उतारने के लिए कहा गया था। पाक अधिकारियों ने यह कहते हुए चेतनकुल के जूते वापस नहीं किए कि उनमें धातु पदार्थ लगा है।

बग्गा ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान हमारी चप्पलें चाहता है। चलिए, उन्हें चप्पलें देते हैं। मैंने पाकिस्तान उच्चायोग को भेजने के लिए चप्पलें ऑर्डर की हैं। मैं हर किसी से पाकिस्तान के लिए चप्पल खरीदने का अनुरोध करता हूं। चप्पल ऑर्डर करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट हैशटैग #जूताभेजोपाकिस्तान भी ट्वीट करें।

Web Title: tajinder singh bagga online ordered slippers for pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे