लाइव न्यूज़ :

यदि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो मुझे मार डालेंगे?, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दिया सनसनीखेज बयान

By एस पी सिन्हा | Updated: July 25, 2025 16:03 IST

पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बयान जारी कर न्यूज चैनल पर आरोप लगाया कि उनकी बात को संदर्भ से काटकर प्रस्तुत किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देन्यूज़ चैनल टीआरपी के लिए मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर झूठा प्रचार कर रहा है।मैंने एक हास्य व्यंग्य किया था, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया। महागठबंधन के भीतर गुटबाजी और सत्ता संघर्ष  जारी है।

पटनाः बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान यह कहकर सनसनी फैला दी है कि यदि तेजस्वी यादवबिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो या या तो वो (तेजस्वी) हमको मार देंगे, या हम बिहार छोड़कर चले जाएंगे। लेकिन संविधान विरोधी तो हारेगा, देश विरोधी हारेगा, गरीब विरोधी हारेगा। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि एनडीए तो हार जाएगा। पप्पू यादव ने कहा कि वे व्यक्तिगत क्षति को सहने को तैयार हैं, लेकिन राजनीतिक सिद्धांतों पर समझौता नहीं करेंगे। इस विवाद के बाद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बयान जारी कर न्यूज चैनल पर आरोप लगाया कि उनकी बात को संदर्भ से काटकर प्रस्तुत किया गया है। न्यूज़ चैनल टीआरपी के लिए मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर झूठा प्रचार कर रहा है।

यह एक राष्ट्रीय प्रसारण के लिए शोभनीय नहीं है। कार्यक्रम में मैंने एक हास्य व्यंग्य किया था, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पत्रकारों को अब व्यंग्य और हल्के-फुल्के मज़ाक की समझ भी नहीं रह गई है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा मानने से इनकार किया हो।

इससे पहले उन्होंने कभी राजेश राम का नाम प्रस्तावित किया तो कभी कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल मिलकर नेता तय करेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राहुल गांधी इस विषय पर सभी दलों से विमर्श कर अंतिम फैसला करेंगे। वहीं, पप्पू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के एकमात्र मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं और इस पर कोई भ्रम नहीं है। राजद नेताओं ने पप्पू यादव को "बाहरी" नेता करार देते हुए उनके बयान को गैर-जरूरी बताया।

बता दें कि पप्पू यादव और राजद के बीच राजनीतिक खटास कोई नई बात नहीं है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी उन्हें महागठबंधन से टिकट नहीं दिया गया था। पूर्णिया सीट को राजद के खाते में डालकर बीमा भारती को मैदान में उतारा गया। तेजस्वी और लालू यादव ने खुद पप्पू यादव को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।

इससे पहले, पटना में एक रैली के दौरान राहुल गांधी की गाड़ी पर न पप्पू यादव को चढ़ने दिया गया और न ही कन्हैया कुमार को। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पप्पू को धक्का दिए जाने और कन्हैया को रोके जाने के दृश्य साफ़ नज़र आ रहे थे। यह घटना भी यह दर्शाती है कि महागठबंधन के भीतर गुटबाजी और सत्ता संघर्ष  जारी है।

उल्लेखनीय है कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 1990 के दशक में लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी के रूप में उभरे थे। उस दौर में पप्पू यादव को लालू की सियासी विरासत का संभावित उत्तराधिकारी तक माना जाता था। उनकी बाहुबली छवि और कोसी-सीमांचल क्षेत्र में मजबूत जनाधार ने उन्हें राजद के लिए अहम बनाया।

दूसरी ओर, तेजस्वी यादव, लालू के छोटे बेटे, 2010 में सियासत में आए और धीरे-धीरे राजद की कमान संभाली। शुरू में पप्पू और तेजस्वी के बीच कोई खास टकराव नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे तेजस्वी ने पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत की, पप्पू को लगने लगा कि उनकी सियासी जमीन खिसक रही है।

इस तनाव का पहला बड़ा मोड़ 2015 में आया जब पप्पू यादव ने राजद छोड़कर जन अधिकार पार्टी (जाप) बनाई। इसके पीछे की वजह थी पूर्णिया लोकसभा सीट पर राजद का उम्मीदवार उतारना, जिसे पप्पू अपना गढ़ मानते थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यही कहानी दोहराई गई। हालांकि जब कुछ महीने पहले महागठबंधन ने एक बार फिर साथ मिलकर भाजपा को हराने के लिए एक होने का नारा दिया तब पप्पू यादव ने लालू यादव को गार्जियन और तेजस्वी यादव को छोटा भाई तक बता दिया था।

इस बीच पप्पू यादव के ताजा बयान ने एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर एकता नहीं है। एक तरफ तेजस्वी यादव को लेकर राजद का अडिग रुख है, वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव जैसे नेता उन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।

टॅग्स :पप्पू यादवबिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट