पंजाब का छतबीड़ चिड़ियाघर 20 जुलाई से खुलेगा

By भाषा | Updated: July 18, 2021 22:16 IST2021-07-18T22:16:33+5:302021-07-18T22:16:33+5:30

Punjab's Chhatbir Zoo will open from July 20 | पंजाब का छतबीड़ चिड़ियाघर 20 जुलाई से खुलेगा

पंजाब का छतबीड़ चिड़ियाघर 20 जुलाई से खुलेगा

चंडीगढ़, 18 जुलाई छतबीड़ चिड़ियाघर के नाम से मशहूर महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क को कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए 20 जुलाई से लोगों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में रविवार को इसकी जानकारी दी गयी।

पंजाब के वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने कहा कि चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर दूर छतबीड़ चिड़ियाघर के अलावा कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण लुधियाना, बठिंडा, पटियाला और नीलॉन में बंद चार छोटे चिड़ियाघर कोविड-19 निर्देशों का पालन करते हुए मंगलवार से फिर से खुलेंगे।

बयान में कहा गया कि आगंतुकों के लिए प्रवेश की अनुमति इसके पहले के समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बजाय सुबह साढे़ नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक दी जाएगी। आगंतुकों को तीन स्लॉट में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। अलग-अलग स्लॉट में सीमित समय के टिकट उपलब्ध होंगे और प्रवेश टिकट केवल दो घंटे के लिए वैध होंगे।

बयान के मुताबिक सभी आगंतुक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे और किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वाले पर प्रति व्यक्ति पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab's Chhatbir Zoo will open from July 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे