किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे पंजाबी गायक
By भाषा | Updated: November 30, 2020 23:10 IST2020-11-30T23:10:52+5:302020-11-30T23:10:52+5:30

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे पंजाबी गायक
चंडीगढ़, 30 नवंबर केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमा पर पिछले पांच दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में सिद्धू मूसेवाला और बब्बू मान समेत कई पंजाबी गायक भी उतर आएं हैं।
मूसेवाला और मान के अलावा कंवर ग्रेवाल और हर्फ चीमा ने भी प्रदर्शन में भाग लिया।
टिकरी बॉर्डर पर सोमवार को पहुंचे मूसेवाला ने कहा कि सरकार को विरोध कर रहे किसानों की चिंताओं का निराकरण करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब से बड़ी संख्या में किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर एकत्रित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वह पंजाब और हरियाणा के किसानों का धन्यवाद करते हैं।
ग्रेवाल ने लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन का समर्थन करें।
पंजाब के किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध की शुरुआत के समय से ही पंजाब के अनेक कलाकार और गायक उनका समर्थन कर रहे हैं।
पंजाब में पिछले दो माह में कई स्थानों पर हुए प्रदर्शनों में इन्होंने भाग भी लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।