हिंसा का 'महिमामंडन' करते गीत के लिये पंजाबी गायक श्री बरार गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 5, 2021 23:35 IST2021-01-05T23:35:42+5:302021-01-05T23:35:42+5:30

हिंसा का 'महिमामंडन' करते गीत के लिये पंजाबी गायक श्री बरार गिरफ्तार
पटियाला (पंजाब), पांच जनवरी पंजाबी गायक श्री बरार को उनके नए गीत में कथित रूप से हिंसा का महिमामंडन करने के लिये मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विक्रम जीत दुग्गल ने कहा कि गायक के गाने में उत्तेजक शब्दों का इस्तेमाल कर हिंसा और असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया गया है, जिसमें अपराधियों और बदमाशों को पनाह देने और उन्हें जेल तोड़ने तक के लिये प्रोत्साहित करने की बात कही गई है।
दुग्गल ने यहां एक बयान में कहा कि गीत में युवाओं के अपराध करने और असामाजिक कृत्यों में संलिप्त होने के लिये प्रोत्साहित किया गया है।
एसएसपी ने कहा कि यहां सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और पुलिस अधिनियम, 1922 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि बरार को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।