पंजाब: गुरदासपुर से संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार, बॉर्डर की रेकी कर खबरें पाकिस्तान भेजता था

By भारती द्विवेदी | Published: January 25, 2018 07:35 PM2018-01-25T19:35:19+5:302018-01-25T19:49:56+5:30

उसने बॉर्डर की रेकी की और इस पर ध्यान दिया कि बीएसएफ कहां-कहां लगाया गया है।

Punjab suspected ISI agent arrested, did recce of border and sent info | पंजाब: गुरदासपुर से संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार, बॉर्डर की रेकी कर खबरें पाकिस्तान भेजता था

पंजाब: गुरदासपुर से संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार, बॉर्डर की रेकी कर खबरें पाकिस्तान भेजता था

पंजाब के गुरदासपुर से पुलिस ने संदिग्ध आईएसएस एजेंट को गिरफ्तार किया है। डीएसपी बटाला एसएस बाल ने कहा कि वह नवंबर से पाकिस्तान के एक आदमी से संपर्क में था। उसने बॉर्डर की रेकी की और इस पर ध्यान दिया कि बीएसएफ कहां-कहां लगाया गया है। वो ड्रग्स का आदि है और उसे पैसे का लालच देकर जानकारी हासिल की गई है।


पकड़ा गया एजेंट पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर के आसपास ही दिखता था। डीएसपी बटाला एसएस बाल के अनुसार ये लगातार पाकिस्तान में एक नंबर से  संपर्क में था और बॉर्डर की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। फिलहाल पुलिस एजेंट से पूछताछ कर रही है।

Web Title: Punjab suspected ISI agent arrested, did recce of border and sent info

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे