चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को चेक रिपब्लिक के राजदूत डॉ. एलिस्का ज़िगोवा संग उच्च अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान मान ने चेक गणराज्य की राजदूत से पीने वाले पानी की शुद्धता, ठोस कचरे और वातावरण को लेकर विचार-विमर्श किया। साथ ही दोनों के बीच कचरे से ऊर्जा, सीबीजी, बायोगैस तैयार करने की तकनीकों पर चर्चा की।
इस मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "आज चंडीगढ़ में चेक गणराज्य के राजदूत सहित उच्च अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। जिसमें पीने वाले पानी की शुद्धता, ठोस कचरे और वातावरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कचरे से ऊर्जा, सीबीजी, बायोगैस तैयार करने की तकनीकों पर भी चर्चा की। राज्य के लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।