पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए गिरायी गयी ए के 47 राइफल और कारतूस बरामद कीं

By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:36 IST2020-12-22T21:36:33+5:302020-12-22T21:36:33+5:30

Punjab Police recovered 47 AK rifles and cartridges dropped through Pakistani drone | पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए गिरायी गयी ए के 47 राइफल और कारतूस बरामद कीं

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए गिरायी गयी ए के 47 राइफल और कारतूस बरामद कीं

चंडीगढ़, 22 दिसंबर पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि गुरदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप पाकिस्तान ड्रोन से गेहूं के खेतों में गिरायी गयी एके 47 राइफल और 30 कारतूस बरामद की गयी हैं।

इससे महज दो दिन पहले सलाच गांव में सीमा से करीब एक किलामीटर की दूरी पर खेत से 11 हथगोले बरामद किये गये थे।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि गुरदासपुर पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है जहां शनिवार को एक ड्रोन नजर आया था।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राइफल वाला एक पैकेट गुरदासपुर में डोरांगला थानाक्षेत्र में सलाच गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर वजीर गांव में गेहूं के खेत में गिराया गया।

एक सरकारी बयान के अनुसार यह जब्ती ऐसे समय हुई है जब हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों द्वारा इस सीमावर्ती राज्य की शांति भंग करने की फिर कोशिश किये जाने पर चिंता जतायी थी।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

गुप्ता ने कहा कि राइफल और 30 कारतूस लकड़ी के फ्रेम में मिलीं हैं और हथगोलों की भांति उन्हें भी नायलॉन की रस्सी से नीचे उतारा गया। रविवार को सलाच गांव में हथगोले मिले थे।

उन्होंने कहा कि यह पैकेट उसी खेप का हिस्सा जान पड़ता है जो रविवार की रात को गिराया गया था।

उनके अनुसार डोरांगला थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुरदासपुर सेक्टर में चकरी सीमा चौकी पर बीएसएफ कर्मियों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा था और उन्होंने उसे मार गिराने की कोशिश में गोलियां चलायी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Police recovered 47 AK rifles and cartridges dropped through Pakistani drone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे