प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक: पीएम के लौट जाने पर खेद है, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सड़क अवरुद्ध पर दी सफाई

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 5, 2022 18:53 IST2022-01-05T18:46:05+5:302022-01-05T18:53:12+5:30

पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिये राज्य सरकार और सत्तारूढ़ कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब की सरकार को देश की जनता से इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिये।

punjab pm narendra modi cm Charanjit Singh Channi security breach life sorry he had to return | प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक: पीएम के लौट जाने पर खेद है, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सड़क अवरुद्ध पर दी सफाई

हमें खेद है कि प्रधानमंत्री को रास्ते में व्यवधान के कारण लौटना पड़ा। हम पीएम का सम्मान करते हैं।

Highlights कांग्रेस को और पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये। देश कभी भी इस प्रकार की कांग्रेस की शरारतपूर्ण साजिशों को सफल नही होने देगा।पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सड़क अवरुद्ध होने के कारण फिरोजपुर से प्रधानमंत्री मोदी के लौट जाने पर खेद व्यक्त किया है। हमें खेद है कि प्रधानमंत्री को रास्ते में व्यवधान के कारण लौटना पड़ा। हम पीएम का सम्मान करते हैं।

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने उनसे (पीएमओ) खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा बंद करने के लिए कहा था। हमें उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) अचानक मार्ग परिवर्तन की कोई सूचना नहीं थी। पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।

अमरिंदर ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने का आह्वान किया

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का आह्वान किया। अमरिंदर ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है।

पंजाब में हुसैनीवाला के पास सड़क जाम में प्रधानमंत्री का काफिला फंस गया जिसके बाद वह रैली को संबोधित किए बिना लौट गए। ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के प्रमुख अमरिंदर ने यहां एक रैली को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर हमें अपने राज्य को सुरक्षित रखना है और यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखनी है, तो मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।’’ कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाने वाले अमरिंदर सिंह ने आगामी चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया है। 

 

Web Title: punjab pm narendra modi cm Charanjit Singh Channi security breach life sorry he had to return

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे