पंजाब चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की

By भाषा | Updated: September 13, 2021 23:01 IST2021-09-13T23:01:58+5:302021-09-13T23:01:58+5:30

Punjab elections: Shiromani Akali Dal releases list of 64 candidates | पंजाब चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की

पंजाब चुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की

चंडीगढ़, 13 सितंबर शिरोमणि अकाली दल ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 64 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व मंत्री तोता सिंह, जनमेजा सिंह सेखों, दलजीत सिंह चीमा और शरणजीत सिंह ढिल्लों क्रमशः धर्मकोट, जीरा, रूपनगर और साहनेवाल से उम्मीदवार होंगे।

पार्टी ने पहले 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, लेकिन अब 64 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी की।

जून में शिअद ने विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन किया था। सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी पर शिअद उम्मीदवार उतारेगा।

अकाली दल ने पिछले साल कृषि कानूनों के मुद्दे पर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ दिया था। शिअद ने पिछली बार भाजपा के साथ गठबंधन के तहत 94 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि भगवा पार्टी ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

पट्टी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दामाद आदेश प्रताप सिंह कैरों को मैदान में उतारा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab elections: Shiromani Akali Dal releases list of 64 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे