पंजाब सरकार ने लगाया रात्रि कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज किए बंद, जानें नए कोविड-19 प्रतिंबध के तहत किन पर लगी है रोक

By अनिल शर्मा | Published: January 4, 2022 01:35 PM2022-01-04T13:35:11+5:302022-01-04T13:36:29+5:30

पंजाब सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर सभी शहरों और कस्बों की नगरपालिका सीमा के भीतर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा कर दी।

punjab covid 19 restrictions night curfew educational institutions closed | पंजाब सरकार ने लगाया रात्रि कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज किए बंद, जानें नए कोविड-19 प्रतिंबध के तहत किन पर लगी है रोक

पंजाब सरकार ने लगाया रात्रि कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज किए बंद, जानें नए कोविड-19 प्रतिंबध के तहत किन पर लगी है रोक

Highlightsपंजाब सरकार ने मंगलवार को रात्रि कर्फ्यू की घोषणा कर दी हैराज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है

चंडीगढ़ः कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। नगर निकाय क्षेत्रों में कुछ छूट के साथ रात 10 बजे-सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू किया है जिसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। पंजाब सरकार ने स्कूल,कॉलेजों को बंद करने और सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने का मंगलवार को फैसला किया।

गृह एवं विधि विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार, पंजाब के सभी शहरों और कस्बों की नगरपालिका सीमा के भीतर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। आदेशानुसार, सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और ‘कोचिंग सेंटर’ बंद रहेंगे।

50 प्रतिशत क्षमता के साथ इन्हें खोले जाने की अनुमति

बार, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, मॉल, रेस्तरां, स्पा, संग्रहालय तथा चिड़ियाघर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे और उनके सभी कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य है।

सभी पाबंदियों पंजाब में 15 जनवरी तक जारी रहेंगी

पूर्ण टीकाकरण करा चुके कर्मचारियों को ही सरकारी तथा निजी कार्यालयों, कार्यस्थलों, कारखानों में जाने की अनुमति होगी। ये सभी पाबंदियों पंजाब में 15 जनवरी तक जारी रहेंगी। पंजाब में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है। राज्य में अभी तक कोविड-19 के 6,05,922 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 16,651 लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: punjab covid 19 restrictions night curfew educational institutions closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे