Corona: कांग्रेस विधायक ने विधानसभा सचिव से की 2 साल की सैलरी दान करने की अपील, खुद किया है पूरे कार्यकाल का वेतन देने का ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2020 16:08 IST2020-04-01T16:08:17+5:302020-04-01T16:08:17+5:30

रमिंदर सिंह आवला ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेहत विभाग को अहम वस्तुएं प्रदान करने के लिए अपने पूरे कार्यकाल के वेतन को देने का ऐलान किया था।

Punjab: Congress MLA Raminder Singh Awla writes to Assembly Secretary to donate his two years salary into Chief Minister's Relief Fund | Corona: कांग्रेस विधायक ने विधानसभा सचिव से की 2 साल की सैलरी दान करने की अपील, खुद किया है पूरे कार्यकाल का वेतन देने का ऐलान

रमिंदर सिंह आवला ने कहा कि सभी को मिलकर लोगों की बेहतरी के लिए काम करना होगा। (फोटो- एएनआई)

Highlightsकांग्रेस विधायक ने विधानसभा सचिव से दो साल के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के लिए अपील की है।उन्होंने कहा कि हर काम सिर्फ सरकार पर न छोड़ो, संपन्न लोग जरूरतमंदों की भलाई का काम कर सकते हैं।

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक भारत में 1500 से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच लोगों की मदद से लिए कांग्रेस के विधायक रमिंदर सिंह आवला ने पंजाब विधानसभा सचिव को अपने दो साल के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के लिए अपील की है।

पंजाब के जलालाबाद (पश्चिम) से कांग्रेस के विधायक रमिंदर सिंह आवला ने पंजाब विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपने दो साल के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के लिए अपील की है।

बता दें कि इससे पहले रमिंदर सिंह आवला ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेहत विभाग को अहम वस्तुएं प्रदान करने के लिए अपने पूरे कार्यकाल के वेतन को देने का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्होंने दो वेंटिलेटर स्वास्थ्य विभाग को दिया था। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों को 150 किट भी दिए हैं।

उन्होंने कहा कि हर काम सिर्फ सरकार पर न छोड़ो क्योंकि सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही है व जो भी संपन्न लोग जरूरतमंदों की भलाई का काम कर सकते हैं, चाहे राशन का प्रबंध हो, चाहे लंगर का या अन्य कोई जरूरी सहायता, सभी को मिलकर लोगों की बेहतरी के लिए काम करना होगा। 

बता दें कि पंजाब में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 41 पहुंच गई है, जबकि राज्य में इस महामारी से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश में कोरोना से अब तक 1500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 38 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Punjab: Congress MLA Raminder Singh Awla writes to Assembly Secretary to donate his two years salary into Chief Minister's Relief Fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे