पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी हर मंगलवार को मंत्रियों, विधायकों से मिलेंगे

By भाषा | Updated: September 25, 2021 22:35 IST2021-09-25T22:35:53+5:302021-09-25T22:35:53+5:30

Punjab CM Channi to meet ministers, MLAs every Tuesday | पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी हर मंगलवार को मंत्रियों, विधायकों से मिलेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी हर मंगलवार को मंत्रियों, विधायकों से मिलेंगे

चंडीगढ़, 25 सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को कहा कि वह हर मंगलवार को मंत्रियों, विधायकों और अन्य राजनीतिक पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

इस कदम का उद्देश्य सरकार और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि चन्नी ने आदेश दिया है कि प्रत्येक मंगलवार को दोपहर तीन बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।

सभी प्रशासनिक सचिवों तथा विभाग प्रमुखों को हर मंगलवार को इस दौरान अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह, अधिकारियों को मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त होने तक अपने कार्यालय नहीं छोड़ने के लिए भी कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab CM Channi to meet ministers, MLAs every Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे