पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 7 लोगों की मौत, 3 घायल; दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी

By अनिल शर्मा | Published: February 4, 2022 07:55 AM2022-02-04T07:55:45+5:302022-02-04T08:07:24+5:30

घटना यरवदा के शास्त्रीनगर के गली नंबर आठ की है। मरने वालों में जगह पर काम करने वाले मजदूर भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 

Pune building mishap 7 killed 3 injured pm modi condoles loss of lives in | पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 7 लोगों की मौत, 3 घायल; दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी

पुणे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरा, 7 लोगों की मौत, 3 घायल; दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी

Highlightsघटना यरवदा के शास्त्रीनगर के गली नंबर आठ की हैगुरुवार की रात करीब 11 बजे स्लैब का एक बड़ा हिस्सा गिर गया जिसमें 7 की मौत हो गई कई घायल हैंपीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवानेवाले परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है

पुणेः पुणे में यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब (हिस्सा) गिर गया, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। वहीं मलबे में अभी कई मजदूर दबे हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अग्निशमन दल और पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना इमारत के बेसमेंट में हुई।

पुलिस उपायुक्त (जोन-5) रोहीदास पवार ने बताया कि कम से सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर वहां काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही यरवदा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर युनुश शेख ने कहा कि छह पीड़ितों के शवों को ससून अस्पताल ले जाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दुर्घटना के समय मजदूर रात में स्लैब के काम में लगे हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार देर रात पुणे के यरवदा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब गिरने से मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से ट्विटर पर पोस्ट किया गया, “पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत में दुर्घटना से आहत हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मुझे उम्मीद है कि इस दुर्घटना में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। ”

 

Web Title: Pune building mishap 7 killed 3 injured pm modi condoles loss of lives in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे