लाइव न्यूज़ :

NIA ने खोज निकाली पुलवामा हमले में इस्तेमाल विस्फोटक कार की चाबी, हो रहा साजिश का पर्दाफाश!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2019 09:43 IST

Pulwama Attack News: बीती 20 फरवरी को जांच एजेंसी ने घटनास्थल पर एकबार फिर जाकर जांच-पड़ताल की। मेटल डिटेक्टर की मदद से घटनास्थल के करीब 200 मीटर के दायरे की छानबीन करने पर एनआईए के हाथ कार की चाबी लगी। एनआईए कार की चाबी से पता लगाने सफल रही है कि कार को 2011 में खरीदा गया था।

Open in App
ठळक मुद्देएनआईए को घटना स्थल से मिली कार की चाबीचाबी की मदद से कई राज खुलने की संभावना22 वर्षीय भट ने हमले से महज 10 दिन पहले कार को खरीदा था

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल की गई कार की चाबी मिली है। बीती 20 फरवरी को जांच एजेंसी ने घटनास्थल पर एकबार फिर जाकर जांच-पड़ताल की। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मेटल डिटेक्टर की मदद से घटनास्थल के करीब 200 मीटर के दायरे की छानबीन करने पर एनआईए के हाथ कार की चाबी लगी। एनआईए कार की चाबी से पता लगाने सफल रही है कि कार को 2011 में खरीदा गया था। अब चाबी की मदद से कार के पहले मालिक का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि बीती 14 फरवरी को दिन के करीब साढ़े तीन बजे लाल रंग की मारुति ईको कार के जरिये जैश-ए-मोहम्मद के कथित आतंकी आदिल अहमद डार ने फिदायीन हमले को अंजाम दिया था। हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद गए थे। धमाका इतना भयानक था कि सीआरपीएफ की एक बस चकनाचूर हो गई थी और कार लगभग घायब हो गई थी। 

एनआईए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने कई दिनों तक पड़ताल करके गाड़ी के मालिक के बारे में सबूत जुटाए। पहले वे कार का बंपर हासिल करने में कामयाब रहे थे। उन्हें शॉक ऑब्जर्वर के हिस्से मिले थे। इसमें 25 लीटर की एक केन मिली थी जिसको लेकर आशंका है कि उसमें 30 किलोग्राम आरडीएक्स भरकर ले जाया गया था। इन हिस्सों को इकट्ठा कर एनआईए मारुति के इंजीनियरों की एक टीम पुलवामा ले गई। इंजीनियरों ने बताया कि कार 2011 मैन्युफेक्चर की गई थी। इसके बाद एनआईए की टीम ने ढाई हजारों कारों को छांटने का काम शुरू किया। एनआईए के एक जांचकर्ता के मुताबिक, ''तब हमें कार के संभावित मालिकों के बारे में अंदाजा लगा पाए लेकिन सामान्य प्रक्रिया के जरिये असली मालिक तक पहुंचने में अब भी हफ्तों लगने वाले थे।"

एक अधिकारी ने बताया कि तब एनआईए की टीम पुलवामा वापस गई। ''हमें लगा कि धमाके से उड़ा मलबा राजमार्ग तक ही सीमित नहीं हो सकता है वह आसपास के इलके में काफी दूर तक फैला होगा। फिर हमने आसपास के करीब 200 मीटर के दायरे को मेटल डिटेक्टर से जांचने का फैसला किया और हमें चाबी मिली।''

सूत्रों के मुताबिक, चेसिस नंबर वाली कार की चाबी ने वाहन पहचान संख्या (VIN) की पहचान करने में मदद की। इसमें जिसमें 19 अक्षर होते हैं। हर कार के लिए यह एक खास नंबर होता है। इस मामले में अल्फान्यूमेरिक कोड ने कार के पहले मालिक को ट्रैक करने में मदद की। 

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक 22 वर्षीय भट ने हमले से महज 10 दिन पहले कार को खरीदा था इसलिए बहुत संभावना है कि कार को हमले के मकसद से ही खरीदा गया था। कार की बिक्री में एक बिचौलिया भी था जिससे एनआईए पूछताछ कर रही है। 

भट के सूत्रों के मुताबिक वह घाटी में पिछले दो वर्षों से आतंकी गुटों से जुड़ा हुआ है। जांचकर्ता पता लगा रहे हैं कि वह कब जैश-ए-मोहम्मद और डार के संपर्क में आया था। एनआईए ने 23 फरवरी को उसके घर की तलाशी ली थी, तभी से वह फरार है।

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलाजम्मू कश्मीरएनआईएजैश-ए-मोहम्मद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे