कोहिमा, छह फरवरी नगालैंड में हाल में एक अभियान के दौरान पांच वर्ष की आयु तक के 1.53 लाख से अधिक बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिलाई गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रितु थुर ने बताया कि 31 जनवरी से शुरू हुए घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देने के इस अभियान में बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी जिलों में 0-5 आयु वर्ग में अनुमानित बच्चों का १०० प्रतिशत कवरेज दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।