पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने बारिश से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिये केंद्र से अंतरिम राहत मांगी
By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:00 IST2021-11-19T20:00:43+5:302021-11-19T20:00:43+5:30

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने बारिश से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिये केंद्र से अंतरिम राहत मांगी
पुडुचेरी, 19 नवंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर यहां बारिश से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए अंतरिम राहत देने की मांग की है।
उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के बारिश प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष आर सेल्वम और विधायक भी थे।
उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी पिल्लईचवडी, चिन्ना कलापेट और पेरिया कलापेट का दौरा किया और भारी बारिश के कारण समुद्र के कटाव, घरों को हुए नुकसान तथा मछुआरों की पीड़ा से रूबरू हुईं।
उपराज्यपाल ने निवासियों को धैर्य बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनकी आवास जरूरतों का स्थायी समाधान निकाला जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।