पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष को ‘हल्का’ दिल का दौरा, चेन्नई के अस्पताल भेजे गए

By भाषा | Updated: August 31, 2021 18:57 IST2021-08-31T18:57:57+5:302021-08-31T18:57:57+5:30

Puducherry Assembly Speaker has 'mild' heart attack, sent to Chennai hospital | पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष को ‘हल्का’ दिल का दौरा, चेन्नई के अस्पताल भेजे गए

पुडुचेरी के विधानसभा अध्यक्ष को ‘हल्का’ दिल का दौरा, चेन्नई के अस्पताल भेजे गए

पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष ई आर सेल्वम को मंगलवार को ‘हल्का’ दिल का दौरा पड़ने पर यहां स्थित इंदिरा गांधी राजकीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। इंदिरा गांधी राजकीय सामान्य अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (प्रभारी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभाध्यक्ष चेन्नई में आपोलो अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञों की पहले से ही देखरेख में थे। इसमें कहा गया है कि उन्हें आगे की जांच पड़ताल के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधानसभाध्यक्ष की हालत स्थिर है।पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, मुख्यमंत्री एन रंगासामी, मंत्रियों और विधायकों ने यहां अस्पताल में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।विधानसभा में आने से पहले सेल्वम को हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें यहां के सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।ऐसे में जब सेल्वम का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उपाध्यक्ष पी राजावेलु ने मंगलवार को सदन के चालू बजट सत्र की कार्यवाही का संचालन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puducherry Assembly Speaker has 'mild' heart attack, sent to Chennai hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Puducherry Assembly