पुडुचेरी विधानसभाः 324 प्रत्याशी, पूर्व सीएम नारायणसामी नहीं लड़ रहे चुनाव, 30 मार्च को पीएम मोदी करेंगे रैली, 6 अप्रैल को मतदान

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 24, 2021 12:33 PM2021-03-24T12:33:24+5:302021-03-24T12:34:47+5:30

Puducherry Election 2021: पुडुचेरी विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में एआईएनआरसी के संस्थापक नेता एन रंगासामी दो सीटों पर लड़ रहे हैं।

Puducherry Assembly Election 2021 candidates 324 ex cm V Narayanasamy not contesting PM Modi rally on 30th | पुडुचेरी विधानसभाः 324 प्रत्याशी, पूर्व सीएम नारायणसामी नहीं लड़ रहे चुनाव, 30 मार्च को पीएम मोदी करेंगे रैली, 6 अप्रैल को मतदान

आयोग ने कहा कि कुल 382 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। (file photo)

Highlightsपुडुचेरी में 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा।एआईएनआरसी राजग गठबंधन का नेतृत्व कर रही है।भाजपा नौ और अन्नाद्रमुक पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Puducherry Election 2021: पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं।

आयोग ने कहा कि कुल 382 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें से 58 प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया। ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है। यहां पर मुख्य मुकाबला राजग और सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस (एसडीए) के साथ है।  

पुडुचेरी विधानसभा में 33 सीटें हैं

वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 22 फरवरी को विश्वास प्रस्ताव के विफल रहने के बाद केंद्र शासित प्रदेश राष्ट्रपति शासन के अधीन है। पुडुचेरी विधानसभा में 33 सीटें हैं। जबकि 30 लोगों द्वारा चुने जाते हैं, तीन उपराज्यपाल के माध्यम से केंद्र द्वारा नामित किए जाते हैं। इन 30 सीटों में से पांच एससी/एसटी के लिए आरक्षित हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजग उम्मीदवारों के पक्ष में 30 मार्च को पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी मुख्य उम्मीदवारों में से शामिल हैं और वह तट्टानचावडी और यानम से चुनाव लड़ रहे हैं।

एआईएनआरसी यहां 30 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है

राजग में शामिल एआईएनआरसी यहां 30 में से 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और अन्नाद्रमुक यहां क्रमश: नौ और पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस (एसडीए) का नेतृत्व कर रही कांग्रेस सबसे ज्यादा 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस को यहां 15 सीटें दी गई है। एक सीट पर वह निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। वहीं एसडीए की घटक द्रमुक 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

भाजपा ने नौ सीटों पर और अन्नाद्रमुक ने शेष पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं

भाजपा एन एन रंगासामी की एनआर कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में पुडुचेरी चुनाव लड़ रही है। राजग का नेतृत्व कर रहे एआईएनआरसी ने कुल 30 सीटों में से 16 पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि भाजपा ने नौ सीटों पर और अन्नाद्रमुक ने शेष पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

राजग की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। प्रमुख उम्मीदवारों में एआईएनआरसी के संस्थापक नेता एन रंगासामी, पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ए नमशिवायम और भाजपा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष वी. समिनाथन शामिल हैं।

डीएमके को 13 सीटें आवंटित की गई हैं

एआईएनआरसी ने दो महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि अन्नाद्रमुक और भाजपा ने किसी भी महिला उम्मीदवार को चुनाव में नहीं उतारा है। कांग्रेस ने 15 सीटों में से 14 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

कांग्रेस, जो केंद्र शासित प्रदेश में सेक्युलर डेमोक्रेटिक एलायंस के प्रमुख हैं, को 30 विधानसभा सीटों में से 15 आवंटित की गईं, जबकि इसकी सहयोगी डीएमके को 13 सीटें आवंटित की गई हैं। गठबंधन के अन्य घटक वीसीके और सीपीआई को एक-एक सीट दी गई है।

Web Title: Puducherry Assembly Election 2021 candidates 324 ex cm V Narayanasamy not contesting PM Modi rally on 30th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे