महाराष्ट्र में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एसीबी ने घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: September 13, 2021 07:02 PM2021-09-13T19:02:17+5:302021-09-13T19:02:17+5:30

Public Works Department official in Maharashtra arrested by ACB on charges of bribery | महाराष्ट्र में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एसीबी ने घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एसीबी ने घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

ठाणे, 13 सितंबर महाराष्ट्र में ठाणे के कल्याण में रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में राज्य के एक पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संभागीय अभियंता अविनाश भानुशाली (57) ने शिकायतकर्ता की संपत्ति का मूल्यांकन करने के लिए कथित तौर पर चार लाख रुपये लिए थे और फिर रिश्वत के रूप में अतिरिक्त एक लाख रुपये की मांग की थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया।

उन्होंने कहा, ''भानुशाली को सोमवार को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। कल्याण थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public Works Department official in Maharashtra arrested by ACB on charges of bribery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे