राम जन्मभूमि की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये जन सम्पर्क किया जाएगा : चंपत राय

By भाषा | Updated: December 14, 2020 15:52 IST2020-12-14T15:52:19+5:302020-12-14T15:52:19+5:30

Public contact will be made to convey information of Ram Janmabhoomi to the people: Champat Rai | राम जन्मभूमि की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये जन सम्पर्क किया जाएगा : चंपत राय

राम जन्मभूमि की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये जन सम्पर्क किया जाएगा : चंपत राय

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि अयोध्या में मंदिर के निर्माण और जन्मभूमि के ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक पूरे देश में जनसंपर्क किया जायेगा।

राय ने एक बयान में कहा कि देश की कम से कम आधी आबादी को मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी से अवगत कराने के लिये प्रत्येक हिस्से में घर घर जाकर संपर्क किया जाएगा।

राय ने कहा, ‘‘जनसंपर्क का कार्य मकर संक्रांति से प्रारंभ करेंगे और माघ पूर्णिमा तक यह पूर्ण होगा।’’

उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से होगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हमने दस रुपये, एक सौ रुपये, एक हजार रुपये के कूपन एवं रसीदें छापी हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता योगदान के लिये लोगों को कूपन या रसीद देंगे।

उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र मंदिर के नींव का प्रारूप तैयार होकर निर्माण का कार्य शुरू होगा। संपूर्ण मंदिर पत्थरों से बनेगा और यह तीन मंज़िला होगा। हर मंज़िल की ऊंचाई 20 फुट होगी। मंदिर की लंबाई 360 फुट तथा चौड़ाई 235 फुट होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public contact will be made to convey information of Ram Janmabhoomi to the people: Champat Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे