महाराष्ट्र सरकार के बंद के आदेश के खिलाफ नागपुर-मुंबई में व्यापारियों का प्रदर्शन

By भाषा | Updated: April 6, 2021 19:29 IST2021-04-06T19:29:57+5:302021-04-06T19:29:57+5:30

Protest of traders in Nagpur-Mumbai against Maharashtra government's shutdown order | महाराष्ट्र सरकार के बंद के आदेश के खिलाफ नागपुर-मुंबई में व्यापारियों का प्रदर्शन

महाराष्ट्र सरकार के बंद के आदेश के खिलाफ नागपुर-मुंबई में व्यापारियों का प्रदर्शन

नागपुर/मुंबई, छह अप्रैल महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाए गए नए प्रतिबंधों के विरोध में नागपुर और मुंबई में प्रमुख बाजारों के व्यवसाइयों और दुकानदारों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया।

सरकार की ओर से जारी नए नियमों के अनुसार, दवा, दूध, सब्जी आदि आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों को छोड़कर अन्य गैर जरूरी वस्तुएं बेचने वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

नागपुर में इतवारी, गांधीबाग और जरीपटका के दुकानदारों ने राज्य सरकार के आदेश के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया।

स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों को समझाने बुझाने और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया।

इस बीच नागपुर विदर्भ वाणिज्य चैंबर (एनवीसीसी) के अध्यक्ष अश्विन मेहदिया ने कहा कि इन प्रतिबंधों से व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और बीच का रास्ता निकालने के लिए एनवीसीसी और सरकार के बीच बातचीत हो रही है।

मेहदिया ने कहा, “नागपुर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अभी लोगों तथा व्यापारियों को सड़कों पर नहीं आना चाहिए।”

उधर, मुंबई में भी व्यापारी और दुकानदार सड़कों पर उतरे।

पुलिस के अनुसार मुंबई में बोरीवली और भिंडी बाजार क्षेत्र में व्यापारी एकत्र हुए और बंद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

एक अधिकारी के अनुसार बोरीवली पूर्व विक्रेता एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protest of traders in Nagpur-Mumbai against Maharashtra government's shutdown order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे