बाइक बोट घोटाला मामले के आरोपी की संपत्ति कुर्क

By भाषा | Published: April 5, 2021 01:56 AM2021-04-05T01:56:42+5:302021-04-05T01:56:42+5:30

Property of accused in bike boat scam case attached | बाइक बोट घोटाला मामले के आरोपी की संपत्ति कुर्क

बाइक बोट घोटाला मामले के आरोपी की संपत्ति कुर्क

नोएडा (उप्र),चार अप्रैल गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बहुचर्चित बाइक बोट घोटाला मामले में एक आरोपी की दो करोड़ 70 हजार रुपए की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में संजय भाटी व उसके सहयोगियों ने बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर देश के लाखों लोगों से अरबों रुपए ठग लिए। इस मामले में विभिन्न जगहों पर मुकदमे दर्ज है। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा मेरठ भी कर रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। डीसीपी ने बताया कि बाइक बोट प्रकरण में अभियुक्त विशाल भारद्वाज के दो मकान और भैसूमां और हुमायूंपुर गांव में साढ़े 14 बीघा जमीन राज्य हित में कुर्क की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Property of accused in bike boat scam case attached

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे