बिहार के आबकारी अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला

By भाषा | Updated: December 8, 2021 22:36 IST2021-12-08T22:36:28+5:302021-12-08T22:36:28+5:30

Properties worth crores of rupees unearthed in raids on the premises of Excise Superintendent of Bihar | बिहार के आबकारी अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला

बिहार के आबकारी अधीक्षक के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला

पटना, आठ दिसंबर बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की टीम द्वारा पूर्वी चम्पारण जिला के आबकारी अधीक्षक के विभिन्न परिसरों पर बुधवार को की गयी छापेमारी में कई जगहों पर करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति का पता चला है।

एसवीयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिला के आबकारी अधीक्षक अविनाश प्रकाश के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग में आरोपी अधिकारी के भ्रष्ट आचरण के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी।

खान ने बताया खगड़िया के रहने वाले प्रकाश ने लोक सेवक के रूप में अपने पद का दुरूपयोग कर सेवा काल में आय के ज्ञात स्रोत से काफी अधिक धनार्जन कर पटना, खगड़ियों एवं अन्य स्थानों में चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। इसके लिए आरोपी अधिकारी ने अपने परिजनों, मित्रों तथा अन्य के माध्यम से धन शोधन कर काले धन को सफेद बनाने का भी प्रयास किया।

खान ने बताया कि प्रकाश पर आरोप है कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित की है जो कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्त्रोतो की तुलना में बहुत ज्यादा है।

अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि आबकारी अधीक्षक पर आय के ज्ञात स्रोत से 94,05,000 रूपये की अधिक की संपत्ति गैर कानूनी और नाजायज ढ़ंग से अर्जित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ आगे जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Properties worth crores of rupees unearthed in raids on the premises of Excise Superintendent of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे