वरिष्ठ वकीलों को उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किया जाए : एससीबीए

By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:52 IST2021-06-01T19:52:06+5:302021-06-01T19:52:06+5:30

Promote senior lawyers as judges of high courts: SCBA | वरिष्ठ वकीलों को उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किया जाए : एससीबीए

वरिष्ठ वकीलों को उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत किया जाए : एससीबीए

नयी दिल्ली, एक जून उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमण से शीर्ष अदालत में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों को उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने पर विचार करने का आग्रह किया है।

बार अध्यक्ष ने सीजेआई को भेजे गए पत्र में कहा है कि शीर्ष अदालत में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों के पास व्यापक अनुभव है और वे दीवानी, फौजदारी, संवैधानिक, वाणिज्यिक कानून आदि से जुड़े सभी तरह के मुद्दों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

सिंह ने 31 मई को लिखे गए अपने पत्र में कहा है, ‘‘हालांकि, उच्च न्यायालय कॉलेजियम द्वारा उनकी पदोन्नति पर मुश्किल से ही विचार किया जाता है क्योंकि वे उच्च न्यायालय के समक्ष नियमित तौर पर प्रैक्टिस नहीं करते और पेशेवर तरीके से उच्च न्यायालय के अपने सहकर्मियों से अधिक दक्ष होने के बावजूद वे इस तरह (पदोन्नति) के अवसर से वंचित रह जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों को उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने पर विचार किया जाना चाहिए।

पत्र की प्रतियां शीर्ष अदालत के पांच वरिष्ठतम न्यायाधीशों को भी भेजी गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Promote senior lawyers as judges of high courts: SCBA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे