पूरे हरियाणा में निषेधात्मक आदेश लागू किए जाएंगे: विज

By भाषा | Updated: April 28, 2021 01:39 IST2021-04-28T01:39:55+5:302021-04-28T01:39:55+5:30

Prohibitory orders will be implemented all over Haryana: Vij | पूरे हरियाणा में निषेधात्मक आदेश लागू किए जाएंगे: विज

पूरे हरियाणा में निषेधात्मक आदेश लागू किए जाएंगे: विज

चंडीगढ़, 27 अप्रैल हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलो में तेज बढ़ोतरी होने के बीज राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि पूरे राज्य में निषेधात्मक आदेश लागू किए जाएंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति में राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे हरियाणा में धारा 144 लागू की जाएगी।

सीआरपीसी की धारा 144 चार या इससे अधिक लोगों के एकसाथ जमा होने को प्रतिबंधित करती है और पहले इसे राज्य के कुछ जिलों में लगाया गया था, जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, पंचकूला और सोनीपत शामिल हैं।

इस महीने में हरियाणा में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं मृतक संख्या में भी इजाफा हुआ है।

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 11,931 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,47,754 हो गई, जबकि एक दिन में अब तक सर्वाधिक 84 लोगों की मौत होने के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,926 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prohibitory orders will be implemented all over Haryana: Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे