चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है: अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जानकारी
By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:40 IST2021-04-27T21:40:20+5:302021-04-27T21:40:20+5:30

चिकित्सीय ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है: अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जानकारी
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल सरकार ने मंगलवार को बताया कि तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) का उत्पादन बढ़कर प्रतिदिन 8,922 टन हो गया है, जिसके महीने के अंत तक प्रतिदिन 9,250 टन से अधिक हो जाने की उम्मीद है।
उसने बताया कि पिछले साल अगस्त में एलएमओ का प्रतिदिन केवल 5,700 टन उत्पादन होता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र को मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में जीवन रक्षक गैस के बढ़ते उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कई स्थानों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आई हैं।
बैठक में मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र शुरू करने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।