ओडिशा में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:44 IST2020-12-14T20:44:33+5:302020-12-14T20:44:33+5:30

Process to reopen religious places in Odisha | ओडिशा में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू

ओडिशा में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू

भुवनेश्वर, 14 दिसंबर कोविड-19 के कारण करीब नौ महीने से बंद ओडिशा के धार्मिक स्थलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी ओडिशा सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रतिदिन के मामलों में कमी आने के बाद अधिकारी अब श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं।

कोविड-19 के रोजाना मामलों की संख्या 14 नवंबर को जहां 644 थी, वहीं 14 दिसंबर को यह संख्या आधी रहकर 332 हो गई।

मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने एक ट्वीट में कहा कि जिलाधिकारियों को शक्ति दी गई है कि संबंधित पक्षों से चर्चा करने और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू करने के बाद अपने संबंधित जिलों में धार्मिक स्थलों को खोलने पर निर्णय करें।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) द्वारा 23 दिसंबर से 12वीं सदी के मंदिर को खोलने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद राज्य में मंदिरों, गिरजाघरों और मस्जिदों को खोलने की मांग शुरू हो गई है।

कोविड-19 फैलने के बाद 22 मार्च से ही पूजा के सभी सार्वजनिक स्थल बंद हैं।

राज्य धर्मादा आयोग ने राज्य सरकार से अनुशंसा की है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे ओडिशा में मंदिरों को फिर से खोला जाए। यह बात धर्मादा आयुक्त चित्तरंजन महापात्र ने कही।

एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच एसजेटीए ने राज्य सरकार से पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर को 23 दिसंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की अनुमति मांगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Process to reopen religious places in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे